Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: प्राण घातक हमले में घायल मंदिर के पुजारी की हुई मौत, गंभीर पिटाई पर मामूली धाराओं में किया गया था मुकदमा दर्ज़, बढ़ा आक्रोश

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले की पुलिस को लेकर एक फिर सवाल खड़े हुए हैं जब यूपी की योगीराज सरकार में मंदिर के एक पुजारी यानी बाबा की मौत हो जाती है. इस मामले में परिजनों सहित लोगों ने लहंगपुर चौकी प्रभारी की बड़ी लापरवाही करार देते हुए गंभीर पिटाई पर मामूली धाराओं मुकदमा दर्ज़ किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं‌ घायल बाबा की ईलाज के दौरान मौत हो गई है.

Advertisement

मृतक के भाई का आरोप है कि दबंगों ने पहले दी धमकी फिर घर चढ़कर की पिटाई भी कर दी थी. बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने धारदार हथियार से पुजारी पर निर्मम तरीके से हमला बोल दिया था, ईलाज के दौरान पुजारी की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मारपीट के बाद चौकी पर जाने पर चौकी इंचार्ज ने तहरीर बदलवाकर मुकदमा दर्ज कराया था. गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया था. मारपीट में घायल पुजारी की ईलाज के दौरान बिगड़ी तबियत, अंततः वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है. पुजारी की मौत से आक्रोशित परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे जहां शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है.

पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुर गांव का है.
बताते चलें कि लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत मुंशीपुर गांव के शिव मंदिर में बीते 11 जनवरी शनिवार की रात चार लोगों ने मंदिर के पुजारी को मार-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था. ट्रामा सेंटर वाराणसी में गम्भीर रूप से घायल पुजारी की मंगलवार भोर मौत हो गई है. लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत मुंशीपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार दुबे पुत्र सनद कुमार दुबे 35 वर्ष गांव स्थित शिव मंदिर पर पुजारी के रूप में रहते हुए मंदिर की देखभाल के साथ पूजा-अर्चना करते थे. बीते शनिवार की रात चार की संख्या में पहुंचे लोगों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया था. जिससे महेंद्र के सिर हाथ सीना व पैर में गंभीर चोट आई थी. परिजनों ने उपचार के लिए पहले उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए थे जहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था. जहां उपचार के दौरान मंगलवार की भोर पुजारी की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले को लेकर मृतक महेंद्र कुमार दुबे के चचेरे भाई देवेन्द्र कुमार दुबे ने रविवार को लहंगपुर चौकी कर तहरीर देकर दो अज्ञात दो नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय को तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल करते हुए मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 170/126/135 में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया था. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के पुजारी महेंद्र कुमार दुबे मंदिर में रहकर भगवान शिव की पूजा करते हुए मंदिर के सामने फूल व एक पेड़ पीपल का लगाया था जिसको आरोपियों द्वारा बकरी ले जाकर फूलों तथा पेड़ के डाल को काटकर बकरी को खिलाते थे. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो रहा था. जिसके चलते यह लोग बाबा मारकर अंततः मौत के घाट उतार दिए. मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश है.

मौत की जानकारी मिलते ही लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय मय पुलिस टीम के साथ बीएचयू वाराणसी पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisements