Uttar Pradesh: मिर्जापुर जिला मुख्यालय स्थित टीबी अस्पताल तिराहा पर उस वक्त जाम और असहज की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक महिला ने अपने ‘लपेटुआ जीजा’ का कालर पकड़ लिया और बीच सड़क हंगामा बरपाना शुरू कर दिया। हंगामे के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी होने से जाम लग गया तो दूसरी ओर तमाशाबीन लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी थी. तिराहे पर लगें जवान भी हक्के-बक्के हो उठें थें.
महिला की आवाज पर रुकी ट्रैफ़िक को आगे बढ़ाने में लगे ट्रैफ़िक जवान ने किसी तरह दोनों को किनारे होकर मारपीट करने को कहा है. जिस पर दोनों सड़क के बीच से हटे, मौका मिलते ही व्यक्ति (जीजा) दौड़ते हुए फरार हो गया. उनके हटने के बाद वाहनों की कतार आगे के लिए रेंगते हुए बढ़ी. जिसका कालर पकड़ा गया वह ग्राम प्रधान बताया गया है. इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंची महिला ने अपने जीजा व्यास बिंद से जान को खतरा बताया. आरोप लगाया कि वह तारीख पर न्यायालय आयी थी. उसने कोर्ट में प्रोटेस्ट प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। घर जाते समय जीजा और उनके साथियों ने जबरजस्ती वाहन में खींचकर बैठाने का प्रयास किया. जब भीड़ इकट्ठा होने लगी तब सभी उसको छोड़कर अपनी गाड़ी से भाग गयें. शोर मचा रही महिला के हंगामे के बीच कालर पर से पकड़ ढीली होते ही ग्राम प्रधान सरपट फटे कुर्ते में भाग निकले.
बताया गया कि, पुराने भुगतान के मामले को लेकर जिले के पहाड़ी विकास खंड के ग्राम प्रधान मुख्यालय पर जुटे थे. इसी दौरान टीबी अस्पताल तिराहा पर एक ग्राम प्रधान की साली ने अपने जीजा का कपड़ा फाड़ दिया. उनके भागने पर उनके साथ आये दूसरे ग्राम प्रधान के कुर्ते के कालर को पकड़ हंगामा मचा दिया. इसके बाद उसने एसपी को पत्रक सौंपकर जान माल के रक्षा की गुहार लगाई है.