Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: चोरों ने दो दुकानों का तोड़ा ताला, पुलिस की रात्रि गश्त को दी चुनौती, चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा बने निष्क्रिय

मिर्ज़ापुर: ठंड प्रारंभ होने के साथ ही जिले में चोरी की घटनाओं में भी इजाफा होने लगें हैं. बीती रात चोरों ने जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया चट्टी में दो दुकानों का ताला चटकाकर पुलिस की रात्रि गश्त प्रणाली को चुनौती दे दी है. एक ही रात दो दुकानों में चोरी की इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. लोगों को चोरों का खौफ सताने लगा है. इमलियां चट्टी पुलिस चौकी अंतर्गत चोरों द्वारा दी गई दस्तक से लोग सवाल कर रहे हैं कि, जब पुलिस चौकी के समीप वाले एरिया में चोरों की सक्रियता बनी हुई है तो भला सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति क्या हो सकती है.

Advertisement

 

बताते चलें कि अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलियां चट्टी बाजार में अब्दुल कयूम की मेडिकल स्टोर की दुकान है, नित्य की भांति रात्रि में वह दुकान बंदकर अपने घर चलें गएं थे. सुबह उनकी नींद भी नहीं खुली थी कि दुकान में चोरी हो जाने की खबर मिलते ही उनके होश उड़ गए. बदहवास हालत में वह दुकान पहुंचे तो देखा दुकान का सटर आधा उठा हुआ था, ताला टूटा हुआ था. दुकान के अंदर का नजारा और भी दुखदाई रहा है. सारा सामान इधर-उधर बिखरा होने के साथ पेटी से तीन चार दिन का नगदी, शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ अन्य कई दस्तावेज भी नदारद रहे हैं. समीप के ही पापुलर जनरल स्टोर के दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोरों ने ताला चटकाकर नगदी सहित जनरल के सामानों पर हाथ फेर दिया था. दुकानदार प्रमोद कुमार के मुताबिक चोरों ने दुकान में रखे तकरीबन 12 हजार नगदी सहित कई कीमती जनरल स्टोर्स के सामानों को उठा ले गए हैं. आश्चर्य की बात है कि चोरी की दोनों घटनाएं इमलियां चट्टी पुलिस चौकी अंतर्गत हुईं हैं. और तो और सुरक्षा की दृष्टि से हर गतिविधियों पर पैनी नजर गड़ाए रखने के लिए चौराहे पर लगाएं गए सीसीटीवी कैमरा निष्क्रिय बताएं जा रहें हैं. वहीं दूसरी ओर रात्रि गस्त के नाम पर पुलिस पर भी लोग निष्क्रिय बनें रहने का आरोप लगाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के शुरुआत होते ही चोर इलाके में सक्रिय हुए हैं.

चोरी की घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ-साथ आस-पास में भी छानबीन किया है. अहरौरा थाना प्रभारी के मुताबिक चोरी होने की सूचना हुई है. मौके का छानबीन कर तहकीकात किया जा रहा है.

Advertisements