Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को दी नये साल की सलामी, जाने पूरा मामला

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर : जिले की कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए आएं दबंगों-मनबढ़ों के साथ चोरों ने भी पुलिस को नये साल की सलामी मंदिर में बड़ी वारदात को अंजाम देकर दी है. मंदिर में चोरी की खबर होते ही ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक जिले के लालगंज थाना व करनपुर चौकी के बॉर्डर के पास करनपुर पहाड़ी पर प्रसिद्ध ककोरे नाथ शिव मंदिर है.

इस मंदिर से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. मंदिर का काफी पुराना इतिहास है, साथ ही यह मंदिर पहाड़ पर स्थित है. जहां मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात छ: हौसला बुलंद अज्ञात चोरों ने मंदिर के पुजारी को मारपीट कर पीतल के घंटे, जलहरी, मंजीरा व मंदिर के पुजारी का मोबाइल समेत नगदी उठा ले गए हैं. चोरी के बारे में गांव के नागेंद्र सिंह ने बताया कि जागेश्वर बाबा मंदिर के पुजारी हैं.

बीती देर रात छः की संख्या में पहुंचे अज्ञात चोरों ने बाबा को मारपीट कर 6 घंटा, दो जलहरी, 4 जोड़ा मजीरा व बाबा का मोबाइल समेत ₹2500 नगदी उठा ले गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दिया. बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने आरी  और ब्लेड मौके पर छोड़कर फरार हो गए.

चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. बता दें की प्राचीन ककोरे नाथ शिव मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना है. ग्रामीणों ने पुलिस पर सवालियां निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस कहती है की मिलट्री कंपाउंड के पास लगातार गस्त की जा रही है, लेकिन ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त प्रणाली की कलई खुल रही है.

Advertisements