मिर्ज़ापुर: लड़की को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर : शासन-प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद लड़कियों महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराकर शोषण करने का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. धार्मिक नगरी विंध्याचल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां की पुलिस ने बहला फुसला के धर्म परिवर्तन कराने के मामले में एक धर्म विशेष के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 16 मई को थाना विन्ध्याचल पर एक व्यक्ति द्वारा नामजद तहरीर देते हुए एक व्यक्ति के विरूद्ध अपनी पुत्री को बहला-फुसला के धर्म परिवर्तन करने के सम्बन्ध शिकायत की गई थी.उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मुअसं-152/2025 धारा 87 बीएनएस व 3/5(1) उ.प्र. विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई.

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विन्ध्याचल को नामजद आरोपी की गिरफ्तारी कराये जाने के निर्देश दिए गए थे.उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में 17 मई 2025 को उपनिरीक्षक रोहिणी कुमार शुक्ला मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से नामजद आरोपी इरफान पुत्र सहाबुद्दीन निवासी निन्नवार उत्तर, थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी लालगंज थाना क्षेत्र से एक कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर को छात्राओं को बहला-फुसलाकर कर भगाने कई छात्राओं के अश्लील वीडियो क्लिप मोबाइल में रखें जाने और उन्हें ब्लेकमैल किए जाने पर जेल भेजा जा चुका है.

Advertisements