मिर्ज़ापुर: गौ तस्करों का सुरक्षित ठौर बन चुके लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक गो-तस्करी से सम्बन्धित वाछिंत हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो पकड़ा गया गो तस्कर काफी शातिर किस्म का है जिसपर पहले से ही कई मुकदमे जिले के की थानों में पंजीकृत हैं.
दरअसल, जिले में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों की धर-पकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया गया है. इसी अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है.
उक्त निर्देश के तहत जनपद में गो-तस्करी तथा इसमें संलिप्त वांछित लोगों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है. इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में रविवार 29 दिसंबर 2024 को थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग मुअसं- 298/2024 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधि. व 11 पशु क्रुरता अधिनियम में थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर लालंगज क्षेत्रांतर्गत दुबार ओवर ब्रिज के पास से शातिर गो-तस्करों हिस्ट्रीशीटर संजय कुमार भारती (30 वर्ष) पुत्र रामवृक्ष निवासी ग्राम जमालपुर थाना जमालपुर, मिर्ज़ापुर को गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गए गो-तस्करों हिस्ट्रीशीटर का आपराधिक इतिहास
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए शातिर गो-तस्करों हिस्ट्रीशीटर का आपराधिक इतिहास है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज है. इनमें लालगंज थाना में 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के दो मामले अलग-अलग दर्ज हैं. जबकि जिले के ही पड़री थाना क्षेत्र में उप्र गुण्डा एक्ट गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज है.