मिर्ज़ापुर : होलिका दहन की रात मिर्ज़ापुर-रीवा हाइवे पर रफ़्तार की मार जीवन पर भारी पड़ी है. हादसे में तीन की मौत हो गई है. हादसे की खबर होते ही गांव में कोहराम मच गया है. होली का माहौल गम में डूब गया है.
जिले लालगंज थाना क्षेत्र के हाइवे पर स्थित लहंगपुर के बामी पेट्रोल पंप के पास बीती आधी रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस सेवा 1033 से मण्डलीय अस्पताल भेजा. जहां पर 2 लोगों की मौत हो गई वहीं तीसरे घायल को परिजन गम्भीरावस्था में वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे कि राजातालाब, वाराणसी के पास मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत बामी पेट्रोल पंप के पास बीती देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार 4 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को एंबुलेंस सेवा 1033 से मंडलीय अस्पताल भिजवाया है जहां पर मौजूद चिकित्सक ने एक को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं पर दो घायलों का प्राथमिक उपचार कर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर रहे थे कि एक की और मौत हो गई. तीसरे घायल को परिजन को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई.
घायलों में लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत गंगहरा कलां निवासी लालजी पुत्र झुरूलाल 30 वर्ष, बृजलाल पुत्र प्रेम उर्फ समीर 28 वर्ष निवासी गंगहरा कलां, रणजीत पुत्र रामनरेश 30 वर्ष निवासी आवास विकास कॉलोनी मिर्जापुर व राजकुमार पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद 50 वर्ष निवासी कतवारू का पुरा मिर्जापुर को घायलावस्था में पुलिस ने एम्बुलेंस सेवा से मंडलीय अस्पताल भेजा. जहां पर मौजूद चिकित्सक ने लालजी को मृत घोषित कर दिया. वहीं पर रेफर रणजीत को एम्बुलेंस पर लादते समय मौत हो गई. तीसरे घायल को राजकुमार को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
इस संबंध में लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि अस्पताल के मेमो पर दो की मौत हुई है. राजकुमार के परिजन द्वारा जानकारी मिली है कि राजकुमार की वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है.