मिर्ज़ापुर : महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर ही कहा जाएगा कि पिछले तीन दिनों से चला आ रहा जाम का झाम अनवरत जारी है. कहीं कहीं तो वाहनों को रेंगते हुए हुई देखा जा रहा है. हालांकि स्वयं डीएम और एसपी मुख्य मार्गों से लेकर हाईवे पर उतर यातायात व्यवस्था को संचालित करने में लगे हुए देखें जा रहें हैं. सड़कों हाईवे पर अधिकारियों ने आवागमन व्यवस्था को संचालित करने के लिए जहां कमान संभाली है तो वहीं आकाश मार्ग से ड्रोन कैमरे से विभिन्न मार्गों हाईवे पर नज़र रखी जा रही है, ताकि कहीं भी जाम की समस्या सामने आने पर फ़ौरन उस स्थल पर पहुंच कर आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जा सके.
सर्वाधिक परेशानी मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों का जाम यूपी-एमपी सीमा पर देखने को मिल रहा है. मिर्ज़ापुर जनपद की मध्यप्रदेश से लगने वाली सीमा से लेकर प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर जाम को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के लोगों के साथ अधिकारियों को पसीने बहाते हुए देखा जा रहा है.
विंध्याचल में भीड़ बढ़ने से अधिकारी हुए चौकन्ने
महाकुम्भ प्रयागराज-2025 स्नान पर्व माघी-पूर्णिमा व मां विन्ध्यावासनी धाम में श्रद्धालुओं के सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा शास्त्री पुल पर करीब 01 Km तक 1000 कोन लगाकर सड़क को दो भागों में बांटा गया, जिससे यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से संचालित किया जा सकें, ताकि आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो.
साथ ही साथ मुख्य मार्गों, तिराहों, चौराहों पर मार्ग सूचक होर्डिंग लगवाया गया है जिससे श्रद्धालुजन को गन्तव्य तक पहुंचने में सुलभता हो. इसी क्रम में शास्त्री पुल व शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों, चौराहो, तिराहों पर तीसरी आंख ड्रोन कैमरे से सतत रूप से नजर रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगमता पूर्वक संचालित किया जा रहा है.