Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: बिजली के पोल पर गिरा पेड़, आधी रात से कई गांवों की गोल हुई बत्ती

मिर्ज़ापुर: राज्य के बिजली विभाग के कारनामें भी निराले हैं. यह विभाग जितनी तेजी वसूली में दिखाता है, उतनी तेजी आपूर्ति बाधित होने पर उसे बहाल करने में नहीं दिखाता है. ऐसा ही एक मामला मिर्ज़ापुर जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र का सामने आया है जहां के कई गांवों के लोगों को अंधेरे में रात बिताने के बाद दिन में भी बिजली रानी के दीदार के लिए तरस जाना पड़ा है.

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला कुछ यूं है, लालगंज तहसील क्षेत्र के लहंगपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों में बीती रात से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. कारण बताया गया है कि, कठवार गांव में 33 केवीए लाइन पर यूकेलिप्टस का भारी भरकम पेड़ गिरने से चार खंभे व उससे जुड़े हुए तार टूट कर जमीन पर गिर गए हैं. मंगलवार को विद्युत विभाग के एसडीओ सुमित कुमार यादव, अवर अभियंता रामकेश पटेल अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य करवाने में जुटे रहे हैं.

हालांकि अभी तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से नलकूप और अन्य जल आपूर्ति व्यवस्था ठप्प पड़ गई है. ठंड के मौसम में बिजली न होने से गर्म पानी और अन्य आवश्यक सेवाएं भी बाधित हो रही है. इस संबंध में जेई रामकेश पटेल ने बताया कि मरम्मत का कार्य चल रहा है. दूसरा खंभा लाकर खड़ा किया जा रहा है. देर रात बिजली आपूर्ति की संभावना है. मरम्मत कार्य में जुटे यूपीपीसीएल के सर्वेश दुबे, लाइनमैन राकेश, जयनाथ, महेंद्र, गुड्डू, अक्षैवर आदि लोग मौजूद रहे तो वहीं लोगों की परेशानियां भी बढ़ चली है.

Advertisements