Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को अज्ञात कारणों से दो कच्चे मकान में आग लग गई. जिससे उसमें रखा गृहस्थी का सामान सहित 6 हजार 7 सौ रूपये नगद जलकर राख हो गया।ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार आग को बुझाया गया है.
आग लगने के समय परिजन हलिया बाजार गए हुए थे. ग्रामीणों ने दूरभाष से परिजनों को आग लगने की जानकारी दी जब तक परिजन मौके पहुंचते तब तक सब कुछ जल गया था. हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव निवासी सतीश के कच्चे मकान में आग लगने से 5 कुंतल चावल, एक कुंतल गेहूं, आटा, दाल सहित गृहस्थी के समान के साथ 5 हजार रुपये नगद व विस्तर, चारपाई जल गया. जिससे हजारों की क्षति बताया जा रहा है.
वहीं पड़ोसी जयलाल हरिजन का आधा मकान जल गया जिसमें 17 सौ रुपये नगद, गेहूं, चावल व चारपाई, बिस्तर जल गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद बाल्टी व घड़े से आग को बुझाया गया. पीड़ितों ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.