Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, तीसरा साथी भी पकड़ा गया

 

 

 

मिर्ज़ापुर: जिले की थाना कछवां पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ₹25-25 हजार के इनामी दो शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों रामजन्म यादव और सुनील यादव को बरैनी गांव के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.

मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज हेतु सीएचसी कछवां भेजा गया है। मौके से दो तमंचे, कारतूस, दो बाइक और लूट के ₹35 हजार बरामद हुए हैं। इनके तीसरे साथी सोहन प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया गयाहैं.  तीनों के खिलाफ कई जनपदों में गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

बता दें कि कछवां थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी हूबलाल मौर्या पुत्र स्वर्गीय बचऊ 29 सितंबर को झोले में पैसा लेकर अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे कि मझवां पानी टंकी के पास अज्ञात बाइक सवार लोगों ने श झप्पटा मारकर झोला छिनकर भाग गये थे.मामले में इन्होंने लिखित तहरीर दी थी.

इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटना से सम्बन्धित सभी बदमाशों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कुल 5 टीमों का गठन किया था. साक्ष्य संकलन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही कि इसी बीच 5 अक्टूबर 2025, रविवार को थाना कछवां पुलिस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर प्रकाश में आये सोहन प्रसाद रवानी पुत्र धरीक्षण प्रसाद निवासी चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी के क्रम में थाना कछवां व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले से सम्बन्धित ₹ 25-25 हजार के ईनामियां रामजन्म यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी परानापुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी व सुनील यादव उर्फ रिंकु यादव पुत्र बसन्तलाल यादव निवासी चौरभरवा पचोखर थाना बबुरी जनपद चन्दौली को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरैनी में जगतानन्द आश्रम के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया.

इस दौरान बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा सिखलाये हुए तरीके से आत्मरक्षार्थ सीमित जवाबी कार्यवाही में रामजन्म व सुनील यादव के पैर में गोली लगी है.

पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार रामजन्म व सुनील यादव को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए कछवां सीएचसी भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचा, 1 अदद जिन्दा, 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा 2 बाइक अपाचे (BR 03 J 1168), पल्सर (UP 65 BV 7204) व लूट का ₹ 35 हजार बरामद किया गया है.

पूर्वांचल के कई जिलों में रहा है आतंक

पुलिस के मुताबिक शातिर बदमाश सोनह प्रसाद रवानी व रामजन्म यादव का लंबा अपराधि इतिहास है उसके खिलाफ पूर्वांचल के वाराणसी, मीरजापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

Advertisements
Advertisement