मिर्ज़ापुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के सखौरा में ज़मीनी विवाद को लेकर हुए विवाद में दस लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
मजे की बात है कि सूचना होने पर पहुंची पुलिस के सामने मार-पीट होती रहीं है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा सखौरा गांव में एक पक्ष के लोग दिवाल का निर्माण करा रहे थे जिसका विरोध करते हुए दूसरे पक्ष ने यह कहते हुए रोकने लगा कि उनका खिड़की है. बस इसी बात को लेकर कहासुनी होते होते मारपीट होने लगी जिसमें महिलाएं भी खुलकर सामने आ गई.
परिणामस्वरूप मारपीट में राकेश कुमार 48 वर्ष पुत्र छोटेलाल, विजय 18 वर्ष पुत्र राकेश, सीमा बिंद 32 पत्नी हरिशंकर बिंद, चंपा देवी 55 पत्नी छोटे लाल, शिव कुमारी 31 पत्नी राकेश बिंद, झाकुल बिंद 15 पुत्र हरीशंकर, नंदनी बिंद 15 पुत्री हरिशंकर, अंजली बिंद 09 पुत्री अशोक, शर्मीला 30 पत्नी अशोक कुमार, हरिशंकर 37 पुत्र छोटेलाल घायल हुए हैं. अन्य घायलों में वृद्ध, बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही मारपीट होती रही है बाद में पहुंचे बल ने स्थिति नियंत्रित करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवा आगे की कार्रवाई में जुटी रही है वहीं मामले को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है.