मिर्जापुर: केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- लगातार दे रहे हैं गैर जिम्मेदराना बयान

मिर्ज़ापुर: अपना दल सुप्रीमों एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके बयान को गैर जिम्मेदराना बयान करार दिया है. कहा है राहुल गांधी शपथ पत्र भी देने से पीछे हट रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को मिर्ज़ापुर मंडलीय अस्पताल स्थित अमृत फार्मेसी स्टोर्स का उद्घाटन करने पहुंची थीं. जहां अमृत फार्मेसी स्टोर्स का विधिवत उद्घाटन करने के पश्चात वह उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहीं थीं.

 

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद वासियों को बड़ी सौगात दी. जिले की पहली अमृत फार्मेसी का उद्घाटन करते हुए कहा- कैंसर और हृदय रोगों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं सस्ती दरों पर मिलेंगी. साथ ही गंभीर बीमारियों में प्रयोग होने वाली ब्रांडेड दवाएं अमृत फार्मेसी में सस्ती मिलेंगी. बताया 650 प्रकार की दवाई 50 से 70 प्रतिशत के छूट पर मिलेंगी. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप के मामले को लेकर साधा निशाना कहा- राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता हैं, लगातार गैर जिम्मेदराना बयान दे रहे.

कभी कहते हैं हम भूकंप ले आएंगे, भूकंप नहीं आता, कभी कहते हैं हाइड्रोजन बम फोड़ देंगे वह भी नहीं फूटता. चुनाव आयोग पर जो आरोप लगाए हैं चुनाव आयोग ने कहा कि आप आइए शपथ पत्र दे दीजिए तो वह शपथ पत्र नहीं देते. कहा आप (राहुल) चुनाव आयोग नहीं जाना चाहते तो कोर्ट के पास जाइए, कोर्ट भी नहीं जाना चाहते, केवल मनमाने आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा. लोकतांत्रिक संवैधानिक संस्थाओं पर आप बेबुनियाद आरोप लगा दे, यदि आपके पास कोई प्रमाण नहीं है इस देश की जनता आपके बहकावे में आने वाली नहीं है. उन्होंने कहा मैं इतना सलाह देना चाहूंगी एलोपी को थोड़ा जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए.

पत्रकार संग दुर्व्यवहार का उठाया गया मामला

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध मंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुनील सिंह तथा अनुज चौबे व अन्य द्वारा अमर उजाला के क्राइम रिपोर्टर देव गुप्ता संग ख़बर संकलन के दौरान हुए दुर्व्यवहार और आएं दिन मंडलीय अस्पताल में मरीजों और तिमारदारों के शोषण उत्पीड़न के मामले में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है. मामले में आश्चर्य प्रकट करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मिलिए इसके बाद मैं देखती हूं.

Advertisements
Advertisement