Left Banner
Right Banner

मिर्जापुर: बिजली कनेक्शन काटने पर हंगामा, संविदाकर्मी की पिटाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज

मिर्जापुर: मिर्जापुर के विंध्याचल उप केंद्र पर बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज एक व्यक्ति ने पावर हाउस पर हंगामा किया और इस दौरान संविदाकर्मी राजकुमार की पिटाई कर दी. बीच बचाव का प्रयास करने पर अवर अभियंता विनय कुमार को गाली-गलौच की गई और जान से मारने की धमकी दी गई. हंगामे के दौरान सरकारी कागजात को फाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर विंध्याचल थाना में दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, सदर बाजार निवासी कालीचरण पांडेय पर 5 लाख 9 हजार 906 रुपये का बिजली बिल बकाया था. उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन बकाया राशि जमा न होने पर अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया. इसके बाद कालीचरण पावर हाउस पहुंचे और हंगामा करते हुए संविदाकर्मी की पिटाई की. उन्होंने अवर अभियंता को भी धमकी दी और सरकारी कागजात फाड़ दिए.

इस घटना पर जेई ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहे. अवर अभियंता विनय कुमार ने इस मामले में तहरीर देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

यह घटना हाल ही में हुई दूसरी ऐसी घटना है, जब बकाया भुगतान के बाद भी विद्युत कनेक्शन काटने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई. इससे विद्युत विभाग के कर्मियों में नाराजगी और रोष है.

 

Advertisements
Advertisement