Mirzapur: देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़का विहिप, सरोज सरगम के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

मीरजापुर: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्रतापूर्ण टिप्पणी करने को लेकर विवादों से घिरी गायिका सरोज सरगम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विरोध में उतरे विश्व हिन्दू परिषद (विहिप), बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बिरहा गायिका सरोज सरगम के खिलाफ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय को सौंप कर अविलंब कार्रवाई और गिरफ्तारी के साथ वीडियो डिलीट करने की मांग की है.

विगत दिनों बिरहा गायिका श्रीमती सरोज सरगम पत्नी राममिलन बिन्द निवासी सिहवान गढ़वा थाना मड़िहान, मीरजापुर द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर अपने बिरहा गाना में हिंदुओं के पूज्यनीय देवी मां दुर्गा के ऊपर अमर्यादित, आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया है. सरोज सरगम द्वारा हिंदूओ की आराध्य देवी मां दुर्गा पर किए गए टिप्पणी से हिंदू समाज काफी आहत हैं. हिंदू समाज में उपरोक्त वीडियो को लेकर काफी आक्रोश है। ज्ञापन में कहा गया है कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल यह मांग करता है कि बिरहा गायिका सरोज सरगम को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई किया जाय.

चेतावनी दी है कि सरोज सरगम के खिलाफ अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल बड़ा धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष माता सहाय, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण, जिला सह मंत्री अभय मिश्रा जिला सह मंत्री विनय जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अरविंद सारस्वत, अशोक, पवन श्याम सोनी जीतनरायण पाण्येय, लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, देवप्रकाश पाठक, रत्नेश कुमार, नगर उपाध्यक्ष रोहित जैन, नगर मंत्री बृजेश प्रमोद, सुब्रतो विकाश मोहीत करन विवेक आशुतोष के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement