मिर्ज़ापुर: महाशिवरात्रि पर्व पर विन्ध्याचल में भीड़ के मध्येनजर बढ़ाई गई चौकसी, आयुक्त ने व्यवस्थाओं को परख दिए यह निर्देश

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के विख्यात देवी धाम विंध्याचल में महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी गई है. मंगलवार को मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह के साथ मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम विन्ध्याचल पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है. मण्डलायुक्त ने ड्यूटीरत मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मां के धाम आने की सम्भावना है.

 

ऐसे में सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी केवल ड्यूटी न समझकर बल्कि सेवा भाव के साथ श्रद्धालुओं से विन्रम व्यवहार रखते हुए उन्हें सुगमतापूर्वक मां का दर्शन कराएं, ताकि वे अच्छे से दर्शन-पूजन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सकें. उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपने ड्यूटी तब तक नहीं छोड़ेगे जब तक कि उनके स्थान पर उनका प्रतिस्थानी नहीं आ जाता हैं. इस अवसर पर सम्बन्धित मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें.

 

गौरतलब हो कि महाकुंभ के पलट प्रवाह के तहत विंध्याचल में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. महाशिवरात्रि पर्व पर भीड़ की संख्या और भी अत्यधिक बढ़ जाने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी लगातार विंध्याचल देवी धाम की व्यवस्थाओं को लेकर सतर्क मूड में बने हुए, ताकि कहीं से किसी भी प्रकार की व्यवस्था चूक का कारण न बनने पाए.

Advertisements