मिर्ज़ापुर: सूबे में नौ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने से लेकर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विविध प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मिर्ज़ापुर के 397-मझवां विधानसभा में उप निर्वाचन के दृष्टिगत अधिक-अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे, इसके लिए देव दीपावली के अवसर पर नगर के फतहां घाट पर भव्य एवं वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मण्डलायुक्त डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्वीप विशाल कुमार ने वैलून को उड़ाकर शुभारम्भ किया.
इस अवसर पर मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गंगा घाटों की सीढ़ियों पर मतदान करने के लिए स्लोगन बनाकर उस पर दीपों से दीपदान भी किया गया जो आस-पास के मतदाताओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा. कार्यक्रम में मण्डलायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा घाटो पर दीप प्रज्जवलित कर दीप जलाया गया तथा मतदान स्लोगन को लिखकर आसमान में गुब्बारें उड़ाए गए.
आतिशबाजी रहा आकर्षण का केन्द्र, बने मझवां की शान करे 75 प्लस मतदान
मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने 10 नावों पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित स्लोगन ‘‘वोट फार मझवां 20 नवम्बर 2024’’ एवं ‘‘आओ मिलकर अलख जगाए शत प्रतिशत मतदान कराएं’’ ‘‘महिला, बुर्जुग हो या यूथ 20 नवम्बर को पहुंचे बूथ’’ आदि. स्लोगन लिखकर बैनर व गुब्बारें से सजाकर गंगा नदी में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. कार्यक्रम में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भव्य आतिशबाजी व पटाखें भी आकर्षण का केन्द्र रहा. कार्यक्रम में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बारी-बारी से उपस्थित जन समूह व मतदाताओं को 20 नवम्बर 2024 को मझवां विधानसभा अन्तर्गत उप चुनाव के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान करने हेतु उद्बोधित किया तथा कहा कि, 75 प्लस मतदान कर विधानसभा क्षेत्र गौरवान्वित करें.
देव दीपावली के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जहां आतिशबाजी व दीपदान लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा तो वहीं जनपद के सांस्कृतिक कलाकारों व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत व नृत्य के जरिए भी लोगों को 20 नवम्बर 2024 मझवां विधानसभा में अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में जनपद की अन्तर्राष्ट्रीय लोकगीत व कजली गायिका उषा गुप्ता के द्वारा ‘‘सखी मतदान के आया त्यौहार चलो मतदान करें’’ इत्यादि देशगीत सुनाकर लोगों का मनोरंजन कराने के साथ 20 नवम्बर 2024 अपने बूथ पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान करने का संदेश दिया गया. जटाशंकर एवं उनकी टीम के द्वारा भी चैलर नृत्य व मतदाता जागरूकता के गीत के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति संदेश दिया गया. तो वहीं लोक गायिका सूफिया बेगम के द्वारा भी मतदाता जागरूकता पर आधारित कई गीत सुनाकर लोगों मंत्रमुग्ध करने के साथ ही मतदान के प्रति जागरूक किया गया.
जनपद के लोकगायक शिवलाल गुप्ता के द्वारा ‘‘20 नवम्बर के दिनवा वोट पीछे जल पनवा…’’ मतदाजा जागरूकता गीत सुनाकर 75 प्लस मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया. लोकगायिका सूफिया बेगम के द्वारा ‘‘ये जी आया है चुनाव का मौसम मिलजुल के करे मतदान..’’ सुनाया गया. तत्पश्चात कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय नेवढ़िया के छात्र-छात्राओं, केबी डिग्री कालेज व आर कन्या इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता आधारित गीत पर लोकनृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मतदान करने के प्रति बेहतर संदेश दिया गया. तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक नवीन उपाध्याय, बीएलजे इण्टर कालेज के अध्यापक प्रकाश चन्द्र राय के द्वारा भी मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलीप सोनकर, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित, प्राचार्य महेन्द्र सोनकर, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, इंजीनियर जिला पंचायत शोभाराम वर्मा, अधिशाी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल, उपस्थित रहें.