Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: मझवां विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए हो रहा मतदान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स का पहरा, डीएम ने कही यह बात

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव के मद्देनजर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को निर्धारित समय से मतदान प्रक्रिया शुरू की गई है. इस दौरान मिर्ज़ापुर के मझवां विधानसभा में प्रातः 9:00 बजे तक 10.55% मतदान हुआ. जबकि 11 बजे 20.41 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर चुका रहा है. मतदाताओं के मतदान के प्रति रुझान को देख लग रहा है कि मतदान कि प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है.

Advertisement

मझवां विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. 397- मझवा विधान सभा उप-निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बूथों, मतदान केन्द्रों पर  निरीक्षण किया. 262 मतदान केंद्रों 442 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है. इन बूथों पर 399633 मतदाता मताधिकार का प्रयोग आज करेंगे. मतदाताओं में 211305 पुरुष और 188309 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 19 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इन मतदाताओं में 6175 मतदाता लगभग 18-19 आयु वर्ष के हैं. सपा से डॉ ज्योति बिंद, बसपा दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी और भाजपा से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य के साथ ही कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उप-निर्वाचन मझवां-397 के दृष्टिगत सकुशल एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु बूथों, मतदान केन्द्रों पर भ्रमण के दौरान श्रीगांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवां व संस्कृति पाठशाला बरैनी का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गएं. इस दौरान सकुशल मतदान जारी है.

Advertisements