Vayam Bharat

मिर्जापुर: थाने में शिकायत लेकर गए, उल्टे 24 घंटे तक पुलिस ने ही बैठा लिया

मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में पुलिस का अपना अलग ही अंदाज है. उच्चाधिकारियों द्वारा जहां पीड़ित फरियादियों की फरियाद पर त्वरित कार्रवाई की दुहाई दी जा रही वहीं पुलिस थानों पर पीड़ित और शिकायत लेकर जाने वाले लोगों को ही बैठा लिया जा रहा है.

Advertisement

ताजा मामला मिर्ज़ापुर जिले के लालगंज थाना कोतवाली से जुड़ा हुआ सामने आया है जहां थाने पर शिकायत लेकर गए दो लोगों को पुलिस ने तकरीबन 24 घंटे तक बैठाएं रखा है.
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दुबारकला गांव निवासनी कौशिल्या देवी पत्नी स्वर्गीय हीरामणि दूबे मंगलवार को परिवार सहित मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बताया कि लालगंज
के रहने वाले अमन व दिलीप बहुत ही सरहंग व दबंग किस्म के लोग हैं जिनसे उनकी रंजिश चली आ रही है.

पूर्व में भी अमन ने उनके के पोता दीपक को जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारा था जिसका मुकदमा विचाराधीन है जिसमें विपक्षीगण सुलह समझौता करने के लिए उनपर पर बराबर दबाव बना रहे थे तथा आये दिन गाली देते थे. सोमवार, 30 दिसंबर 2024 को सांयकाल समय लगभग 6.30 बजे उनका पोता दीपक दूध लेने के लिए घर से चरकी मोड़ पर गया था, जहां पहले से ही दिलीप व मुनीब अपाचे मोटर साइकिल संख्या UP63AU4827 से तथा अमन साहू ई-रिक्शा पर बैठे हुए थे.

जिन्होंने पोते दीपक को देखते ही मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसे लात-मुक्का से पकड़कर मारने-पीटने लगे. इसी बीच अमन साहू ने अपने हाथ में लिये चाकू से
पोते दीपक के ऊपर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया.

दीपक ने जान बचाने की कोशिश की और दाहिना हांथ आगे किया जिससे चाकू उसके दाहिने हांथ में लग गया और वह घायल हो गया. चाकू मारने के बाद सभी धमकी देते हुए भाग निकले थे.

इधर चाकू के वार से दीपक के दाहे हांथ का नस कटने से अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा था जिससे वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गया था.शोर-गुल होने पर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच तो देखा दीपक अचेत पड़ा हुआ था.

थाना पहुंचने पर पीड़ित के चाचा को ही पुलिस ने बैठाया

आश्चर्य कि बात है कि मामले की प्रथम सूचना लालगंज थाना पर देने गएं घायल दीपक के चाचा विजय व संजय को ही थाने में बैठा लिया गया है, जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा गया है. आरोप है कि घायल की न तो रिपोर्ट दर्ज की है ना ही उसका मेडिकल मुआयना कराया गया.

जिससे विवश होकर थाने के बगल में स्थित प्रियांशू हास्पिटल में चाकू के हमले में घायल दीपक का ईलाज कराया तथा उसके चोटो पर टांका लगवाया गया.पीड़िता का आरोप है कि वहरात में ही अपने पोते को लेकर मेडिकल कालेज मिर्जापुर आ गयी और दवों ईलाज कराईं हैं, जहां चिकित्सकों ने मेडिकल रिपोर्ट के नाम पर बिना इलाकाई पुलिस के आएं बिना मेडिकल करने से मना कर दिया है.

Advertisements