मिर्ज़ापुर: परिवार नियोजन अभियान को मिर्ज़ापुर जिले में बड़ा झटका लगा है. यहां नशबंदी के बावजूद महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद परिवार में हाहाकार मच गया है. बताया गया है कि, महिला ने तीन साल पूर्व बाकायदा परिवार नियोजन अभियान के तहत नसबंदी कराया था.
सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन जैसे ही नसबंदी के तीन साल बाद महिला मां बनी कि परिवार में हड़कंप मच गया. महिला पहले से ही छः संतानों की मां रही है अब वह नसबंदी के बाद भी सातवें संतान को जन्म दे सात बच्चों की मां बन गई है. नशबंदी के बाद बच्चा पैदा होने पर स्वास्थ्य महकमें में जहां हड़कंप मचा हुआ है वहीं सभी जिम्मेदार जबावदेही से बचते हुए मीडिया से नजरें चुराते दिखाई दिए हैं.
बताते चलें कि, मिर्ज़ापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार ने 6 संतान होने के बाद तीन वर्ष पूर्व परिवार नियोजन के तहत अहरौरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी शिविर में आपरेशन करवाया था. तीन साल बीतने के बाद गर्भ ठहरने और यहां जिला महिला अस्पताल में पत्नी के बेटी को जन्म देने के बाद वह सकते में आ गया है. पीड़ित पति ने डॉक्टर पर नसबंदी में लापरवाही से करने का आरोप लगाया है.