Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: “कहां हो मिलना है, हम सरकार कपिल बोल रहे हैं, नहीं मिलना है बोला, तो घर आकर झोंक दी फायरिंग, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश में भले ही बुल्डोजर का खौफ बना हो, लेकिन मिर्ज़ापुर जिले में दबंगो, मनबढ़ों और अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है. जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं लोगों में कहते सुना जा रहा है तो दबंगो मनबढ़ों के दहशतगर्दी भरे वायरल वीडियो इसे सच ठहराते हुए आएं हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के नकहरा गांव का बताया जा रहा है. जहां मनबढ़ युवकों ने एक युवक को पहले मोबाइल पर धमकी दी है, फिर असलहा समेत घर पर चढ़कर युवक को धमकाया और फायरिंग शुरू कर दहशत फ़ैलाने का काम किया है. पीड़ित युवक का आरोप है कि मनबढ़ों ने रात में घर पर चढ़कर असलहा से फायरिंग की, गाली गलौज देते हुए जान से मारने की भी धमकी है. बताया जा रहा है कि
आरोपी सभी युवकों का आसपास के इलाके में खौफ रहता है, जो आए दिन राह चलते लोगों से भी मारपीट कर बैठते हैं.

Advertisement

दरअसल, यह पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के नकहरा गांव से जुड़ा हुआ है. जहां के रहने वाले आशीष विश्वकर्मा नामक युवक ने देहात कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह सोमवार, 09 दिसंबर 2024 की रात में बाजार गया हुआ था जहां उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आता है जिसे रिसीव करते हुए दूसरी ओर से आवाज आती है, “कहां हो तुम आओ तुमसे मिलना चाहते है.” जब पूछा गया कि कौन बोल रहे हैं तो दूसरी ओर से फिर आवाज़ आती है, “हम सरकार कपिल बोल रहे हैं, तुमसे मिलना चाहते हैं.”

पीड़ित युवक ने जैसे ही कहा हम नहीं मिलना चाहते हैं तो रात्रि 08.30 बजे तकरीबन आधा दर्जन की संख्या में आएं हुए लोगों ने उसके घर पर धावा बोलकर अशब्दों की बौछार करते हुए फायरिंग करने लगे थे. सभी घर से बाहर निकलने पर गोली मार देने की धमकी देते रहे हैं. डरे-सहमे आशीष ने मौके से ही पीआरबी 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना देने के साथ देहात कोतवाली पुलिस को भी नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है. उसने आशंका जताई है कि यदि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वह लोग कभी भी कोई अप्रिय वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

दहशत फ़ैलाने के लिए आरोपी युवक अवैध असलहा के साथ रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर करते हैं पोस्ट

बताया जा रहा है कि, आरोपी युवक दबंगई दिखाने के लिए अवैध असलहा के साथ रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है. जिनका वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक दोनों हाथों में देशी तमंचा लहराते हुए कमर में खोंसते हुए लिखाई दें रहा है जिसके साथ अन्य युवक भी दिख रहे हैं. बहरहाल, देखना अब यह है कि पीड़ित युवक के शिकायती पत्र पर मिर्ज़ापुर पुलिस क्या एक्शन लेती है. क्यों कि जिस तेजी के साथ अवैध असलहों के साथ रिल्स बनाकर दहशतगर्दी फैलानी की प्रवृत्ति में इजाफा हो रहा है वह आने वाले दिनों में कभी भी किसी अप्रिय वारदात का भी स्वरूप ले सकता है इन आशंकाओं को तनिक भी नकारा नहीं जा सकता है.

Advertisements