Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर क्यों अलर्ट है प्रशासन, जाने वजह

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के लिए मिर्ज़ापुर आने वाले हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री को मिलें धमकी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त दिख रहा है. मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए देखें गए हैं.

 

उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा क्षेत्रों में होने जा रहे उप चुनाव को लेकर मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे उम्मीदवारों और उनके दल की धड़कनें भी तेज़ होती जा रही हैं. मिर्ज़ापुर के मझवां विधानसभा का उप चुनाव भी पक्ष और विपक्ष के लिए नाक का सवाल बना हुआ है. सत्ताधारी दल भाजपा के लिए यह सीट अहम है, सो वह अपना कब्जा बरकरार बनाएं रखनें के लिए कोई चूक करने के मूंड में नहीं है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेता व मंत्री जहां बराबर जनसंपर्क कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने सांसद विधायकों सहित कई पूर्व मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लगा रखा है. बसपा भी पीछे से लगी हुई है, चर्चा है कि बसपा प्रमुख और उनके भतीजे चुनाव प्रचार के लिए आ सकतें हैं.

मझवां विधानसभा क्षेत्र के कछवां बाजार स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान पर आगामी 10 नवंबर को मुख्यमंत्री के आने के संभावित जनसभा कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड का जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी मुख्यमंत्री के सम्भावित जनपद आगमन कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड व पार्किंग का भौतिक, स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन के मद्देनजर कछवां बाजार में पुलिस अधिकारीगण सहित पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त, रुट मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आमजन से जनसंवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रभारी निरीक्षक कछवां, प्रभारी यातायात सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहें.

गौरतलब हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुंबई से एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन कोई चूक नहीं रखना चाहता है. जनसभा स्थल से लेकर जनसभा स्थल की ओर आने वाले मार्ग सहित भीड़ पर पुरी मुस्तैदी से नज़र गड़ाए हुए रखने के लिए तेज़ तर्रार पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती के साथ सादे कपड़ों में भी जवानों को लगाया जायेगा.

Advertisements