मिर्ज़ापुर: विधवा महिला ने उपनिरीक्षक पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप, सीएम पोर्टल पर शिकायत

मिर्ज़ापुर: जनता के रक्षक कहें जाने वाले वर्दीधारी पुलिस की साख पर बट्टा लगाते हुए कुछ वर्दीधारी भक्षक की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जिनकी शर्मशार कर देने वाली करतूत से महकमें की खूब किरकिरी हो रही है. ऐसा ही एक मामला जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा कलां गांव का सामने आया है, जहां की निवासनी विधवा महिला जयराजी देवी पत्नी स्वर्गीय बबोली ने ड्रमंडगंज थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक पर अभद्रता करने व अश्लील शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

सीएम पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने आरोप लगाया कि पति की मौत हो चुकी है. उनकी बैनामा की भूमि पर विपक्षियों द्वारा जबरन कब्जा किया गया है. जब मामले की शिकायत ड्रमंडगंज थाने में की गई तो उक्त शिकायत की जांच करने के लिए बीते 18 जुलाई को शाम 7 बजे के करीब उपनिरीक्षक व हल्का चकबंदी लेखपाल उनके घर पर आए. घर पर वह अकेली थी. उपनिरीक्षक के आवाज देने पर घर से बाहर निकली. जिन्हें देखते ही उपनिरीक्षक आग बबूला हो गये. उपनिरीक्षक ने कहा कि घर के भीतर चलो पहले तुम्हें नाप दें फिर तुम्हारी जमीन नापेंगे.

उपनिरीक्षक के ऐसा बोलने पर मैं डर सहम गई. उपनिरीक्षक महिला के घर के भीतर घुस गए घर के बाहर खड़े लेखपाल ने कहा कि डरो मत जाओ दरोगा जी से मिल लो. मैं डरते हुए घर के भीतर गई तो उपनिरीक्षक मेरा हाथ पकड़ कर कपड़ा खींचने लगे मैं जल्दी से हाथ छुड़ाकर घर से बाहर निकली और शोर मचाकर अगल-बगल के लोगों को बुलाने लगी. इतने में उपनिरीक्षक घर से बाहर निकलते हुए बोले कि मुझे जानती नहीं हो तुम्हें बर्बाद कर दूंगा. उपनिरीक्षक महिला की फोटो खींचकर लेखपाल के साथ बाइक से भाग निकले.

विधवा महिला ने उपनिरीक्षक पर घर में घुसकर अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी नीयत से हाथ पकड़ने का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में उपनिरीक्षक मनसुख लाल यादव ने बताया कि शिकायत की जांच के लिए शिकायतकर्ता जयराजी देवी के घर गया था. महिला द्वारा लगाए गए आरोप गलत है.

Advertisements