उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में नाबालिक को बहला-फुसलाकर भागने व धर्म परिवर्तन करने का बड़ा मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक धर्म विशेष की महिला को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिक को बहला फुसला के भगाने व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का बताया है.
जहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने 6 फरवरी 2025 को अपनी नाबालिक बहन को बहला-फुसला के भगाने व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने मु.अ.सं.-26/2025 धारा 137(2), 87,74,127(2), 351(2) बीएनएस, 7/8 पाक्सो एक्ट व 5(1) उ.प्र. विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी को गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. 25 फरवरी 2025 को उप निरीक्षक अजय कुमार ओझा व महिला कांस्टेबल पारूल श्रीवास्तव ने मय पुलिस टीम द्वारा मामले से सम्बन्धित आरोपी शकिला बेगम पत्नी स्वर्गीय याहिया निवासिनी तरकापुर थाना शहर कोतवाली को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य की तलाश की जा रहीं हैं.