मिर्ज़ापुर: जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज कोरांव मार्ग स्थित दुर्जनीपुर गांव में बीती रात अनियंत्रित पिकप वाहन से दबकर महिला की मौत हो गई, वहीं सड़क किनारे बनी नाली पर बैठी दो महिलाएं पिकप के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को अस्पताल भिजवाया और घटना की जांच में जुट गई. क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव निवासी 62 वर्षीया कलावती पत्नी स्वर्गीय नचकऊ कोरी पड़ोस की महिला 45 वर्षीया चंद्रकली पत्नी विधि नारायण कनौजिया के साथ घर के सामने बने बन्द नाली के ऊपर बैठकर आपस में बातें कर रही थीं. खाना खाने के लिए बुलाने आई पुत्रवधू 33 वर्षीया मनोज कुमारी जैसे ही सास कलावती को लेकर घर की ओर जाने लगी तभी तेज गति से कोरांव की ओर दूध लादकर जा रहा पिकप वाहन अनियंत्रित होकर गलत दिशा से आते हुए मनोज कुमारी को दबाते हुए पिकप वाहन कलावती और चंद्रकली को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना में मनोज कुमारी की मौके परमौत हो गई. अनियंत्रित पिकप सड़क किनारे बनी बंद नाली पर चढ़ते हुए नाली के बगल में बंधी पशुपालक संजू देवी एक पड़िया और एक पड़वा को धक्का मारते हुए आगे बढ़ गई. घटना स्थल से पचास मीटर आगे जाकर नाली में तेज टक्कर से पिकप वाहन का पिछला टायर तेज धमाके के साथ फट गया. पिकप चालक वाहन छोड़कर घटना के बाद फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय एसआई रामविशाल, एस आई अखिलेश यादव हेड कांस्टेबल संजय यादव ने घायल महिलाओं को उपचार हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. एंबुलेंस चालक दिलीप यादव व ईएमटी आशीष यादव ने गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया.
हादसे में घायल कलावती और चंद्र कली की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जांच करते हुए पुलिस ने पिकप वाहन को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करा दिया. सूचना पर रात में मृतका के घर पहुंचे प्रधान पति बैजनाथ बिंद ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. मृतका की ननद राजकली ने बताया कि पिकप वाहन भाभी को रौंदते हुए मां और पड़ोस की महिला को धक्का मारते हुए आगे बढ़ गई. पचास मीटर आगे जाने के बाद पिछला चक्का तेज धमाके के साथ फट गया. घटना से परिजनों का रो रोकर बुराहाल है. मृतका मनोज कुमारी की जेठानी शकुंतला ने बताया कि मनोज कुमारी के पति रमाकांत कोरी एक माह पूर्व अपने दो भाइयों के साथ रोजगार की तलाश में पूना गए हैं. वहां किसी कंपनी में मेहनत मजदूरी का काम करते हैं. पत्नी की मौत और मां के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पाकर रमाकांत अपने भाइयों के साथ घर के लिए निकल चुके हैं. मृतका को चार पुत्री हैं. मां की मौत से चारों बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना से गांव में मातम छा गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि दुर्जनीपुर गांव में अनियंत्रित पिकप वाहन से दबकर एक महिला की मौत हो गई है और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. घायल महिलाओं को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पिकप वाहन के फरार चालक की तलाश की जा रही है.