Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: यह तो हद कर दी आपने..! बीच सड़क पर आटो चालक की कर दी पिटाई, देखें वीडियो

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर: बीते वर्षों में राजनीतिक मंचों पर एक शब्द ख़ूब जोर-शोर से उछला करते थे, वह थे ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ ख़ैर कुछ समय बाद यह शब्द गुमनामी में खो गए. लेकिन मंगलवार को बरबस ही उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में यह शब्द एक बार फिर से जीवंत हो उठा जब किराया मांगने पर एक लड़की ने आटो चालक की पिटाई कर दी.

हद यह कि आटो चालक की पिटाई का बाकायदा वीडियो भी मोहतरमा ने वायरल कर दिया है। यह पूरा वाकया मिर्ज़ापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मिर्ज़ापुर नगर में एक लड़की ने ऑटो चालक को किराया मांगने पर गाली देते हुए पिटाई शुरू कर दिया. ऑटो चालक हाथ जोड़ कर माफी मांगता रहा मगर लड़की नही मानी, इतना ही नहीं लड़की ने ऑटो चालक की पिटाई का वीडियो को वायरल करने के बाद बाकायदा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाउनलोड कर दिया था. वायरल वीडियो में मोहतरमा ने खुद को सही और स्ट्रांग भी घोषित कर दिया.

दिनदहाड़े आटो चालक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जहां लोग इसे जिले की बिगड़ती जा रही कानून-व्यवस्था से जोड़ कर देख रहें हैं तो वहीं कुछ लोग तीखे शब्दों में कहते हैं कि, वायरल वीडियो में आटो चालक जो लड़की से उम्र में बड़ा होने के साथ ही हाथ जोड़कर तथा पैर पकड़कर क्षमा याचना करते हुए दिखाई दे रहा है उसके बाद भी लड़की तमाशा खड़ा किए हुए है.

बात बिगड़ी देख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से हटाया वीडियो

आटो चालक की दिनदहाड़े पिटाई कर ‘इंस्ट्राग्राम क्वीन’ शेरनी की तरह आटो चालक के उपर मर्यादाओं की सारी सीमाएं लांघते हुए टूट पड़ती हैं, इतने के बाद भी उनका जी नहीं भरता है और वह लड़ाई जारी रखती हैं। जब भीड़-भाड़ बढ़ने लगती है, मामला बिगड़ते हुए देखती हैं तो चलते बनती हैं। और तो और जातें जाते अपना इंस्ट्राग्राम पर भी वीडियो को अपलोड कर दहाड़ते हुए दिखाई देती हैं, कुछ ही देर बाद बात बिगड़ने का आभास होने और तीखी प्रतिक्रिया होते देख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से वीडियो को हटा दिया जाता है.
बहरहाल, इस घटनाक्रम को और वायरल वीडियो को लेकर लोगों में जहां तीखी प्रतिक्रिया देखने सुनने में आ रही है तो वहीं लोगों को अब पुलिस कार्रवाई की ओर नज़र है कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है या इसे नजर अंदाज कर अराजकता को बढ़ावा..!

Advertisements