मिर्जापुर: ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार निवासी युवक ने पक्के मकान के भीतर रविवार दोपहर छत के चूल्ले से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई.
ड्रमंडगंज बाजार निवासी सुभाष केशरी के इकलौते बेटे 24 वर्षीय रीशू केशरी ने अज्ञात कारणों से पक्के मकान के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर छत के चुल्ले के सहारे बिजली के तार से फांसी लगाकर जान दे दी.
दोपहर में खाना खाने के लिए पत्नी खुशी पति को बुलाने के लिए छत पर गई तो देखा कमरे दरवाजा भीतर से बंद था।पति को आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद काफी देर तक दरवाजा नही खोलने पर पत्नी ने श्वसुर सुभाष को जानकारी दी. युवक के पिता ने भी दरवाजा खोलने के लिए बेटे को काफी देर तक आवाज लगाई लेकिन भीतर से बेटे द्वारा कुछ नही बोलने पर मामला संदिग्ध प्रतीत होने लगा। सुभाष की आवाज पर अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से दरवाजा की कुंडी तोड़ा गया।दरवाजा खुलने पर बेटे को छत के चुल्ले से केबिल से लटका देख पिता के होश उड़ गए। आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारकर युवक को उपचार हेतु प्रयागराज जिले के कोरांव स्थित सुकृत अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजन रोने बिलखने लगे। मृतक के साले अंकुर केशरी की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय,एस आई रमेश यादव, मनसुख यादव घटना की जांच में जुट गए.
परिजन अपने स्वेच्छा से पोस्टमार्टम नही कराना चाहते हैं जिससे ड्रमंडगंज पुलिस ने ग्राम प्रधान और संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष वधू के पिता राजेश केशरी के उपस्थिति में लिखित पंचायत नामा लिखवा कर डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दिया लेकिन पुलिस के काफी समझाने बुझाने के मृतक की पिछले वर्ष प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के करपिया गांव में शादी हुई थी. मृतक की पत्नी खुशी गर्भवती है। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि युवक ने छत के चुल्ले में बिजली के तार से फांसी लगाकर जान दे दी है।शव को दोनों पक्षों व संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष पंचायत नामा लिखवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.