UP: संदिग्ध हालात में युवक ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम

मिर्ज़ापुर: जिले के हलिया थाना क्षेत्र के सुखड़ा बेलगवां गांव निवासी एक युवक ने बीती रात पक्के मकान के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगाकर जान दे दी.सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा होती रही है.

जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखड़ा बेलगवां गांव निवासी कृष्णा उर्फ मुलायम का 30 वर्षीय पुत्र अनिल उर्फ लालू कोल नित्य की भांति शुक्रवार की रात को भी पक्के मकान के भीतर दरवाजा बंद कर सोने चला गया था.सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खचलने पर उसकी पत्नी अंकिता और परिजन अनिल को दरवाजा खोलने के लिए आवाज देने लगे थे. काफी देर बाद भी भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर सशंकित परिजनों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर किसी तरह से दरवाजा खोला तो देखा कि अनिल कोल गमछे से छत में लगे लोहे के चुल्ले से लटका हुआ था.

आनन-फानन में परिजनों ने अनिल को फंदे से नीचे उतारा तो देखा अनिल की मौत हो चुकी थी. युवक की मौत से परिजन रोने बिलखने लगे। परिजनों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष हलिया राजीव कुमार श्रीवास्तव ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक दो भाइयों में छोटा था मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था. मृतक को एक पुत्री और एक पुत्र है.थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पक्के मकान के भीतर छत के चुल्ले में गमछे से फांसी लगाकर युवक ने जान दे दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

 

 

Advertisements