मिर्ज़ापुर: वैलेंटाइन नहीं अपितु मातृ पितृ पूजन दिवस मनाएं युवा: योगी ज्वाला

मिर्जापुर: विंध्य योग धाम ट्रस्ट की ओर से नगर के पुलिस लाईन, कजरहवा का पोखरा स्थित सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल में नन्हें नन्हे बच्चों ने वेलेंटाइन डे को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया. आज के इस दिन बच्चों ने अपने माता पिता को तिलक लगाते हुए उनका माल्यार्पण कर उनको चरणस्पर्श करते हुए उनसे आशिर्वाद प्राप्त किया.

Advertisement

माता पिता ने भी आज के इस दिन अपने बच्चों के संस्कार को देखकर व बच्चों का अपने प्रति यह असीम स्नेह दुलार और प्यार देखकर प्रसन्नता की अनन्त अनुभूति की.
इस अवसर पर प्रबंधक आर जानसन ने कहा कि आज कि इस भौतिक संसार में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना अति आवश्यक है जो कि, बच्चों को बाल्यबाल से दी जाए तो ये बच्चें जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैं, तथा अपने माता पिता व परिवार के मोल का हमेशा सम्मान करते रहेंगे.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने कहा कि ये वेलेंटाइन हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा है ही नहीं, जिसे हमारी युवा पीढ़ी आज भटक रही है. इसलिए आज के दिन को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाकर, युवाओं के साथ-साथ आने वाली पीढियां के लिए एक नया संदेश है. मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी संगीत ने कहा कि विंध्य योग सेवा धाम इसे पिछले कई वर्षों से मनाता रहा है, और समाज तथा युवाओं के लिए एक नया संदेश भी है, जो युवाओं के साथ आने वाली पीढियां को अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोड़े रखने में मदद करेगी.

इस अवसर पर ममता, डिंपल, विप्रा दुबे, प्रीति श्रीवास्तव, प्रिया, विक्रम गुप्ता, शबाना अख्तर, किरन पाण्डेय, शिवम, दीपांशी आर्या, संध्या, दिव्यांशी, रिषभ, एलिसा स्वर्णिक, संस्कार, शिवांश, प्रतिमा, संयोगिता आदि लोग उपस्थित रहे.

Advertisements