Vayam Bharat

सुल्तानपुर में सरकारी धन की बंदरबांट, ग्राम प्रधान के परिवार के बाहर के प्रतिनिधि की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का खुलासा

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के कूरेभार विकासखंड के ग्राम पंचायत भरथीपुर में सरकारी धन के वितरण में गंभीर अनियमितताएं और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत भरथीपुर में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार की घटनाएं हो रही हैं, जहां ग्राम पंचायत प्रतिनिधि को ग्राम प्रधान के परिवार से होना चाहिए, लेकिन यहां ग्राम प्रधान की स्थिति एक अनपढ़ महिला (अनारा देवी) की है और उनके प्रधान प्रतिनिधि के रूप में एक आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को तैनात किया गया है.

Advertisement

ग्राम प्रधान अनारा देवी के प्रतिनिधि के रूप में अब्दुल जब्बार, जो कि गोसाईगंज थाने का टॉप टेन अपराधी है, सरकारी धन का बंदरबांट कर रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अब्दुल जब्बार को विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन की उगाही करने और ग्राम पंचायत की विकास योजनाओं में फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करने का खुला अवसर मिला है.

 

यह भ्रष्टाचार पूरी तरह से सरकारी नियमों और कानूनों के खिलाफ है. पंचायत के अधिकारियों और सचिव ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिना ग्राम पंचायत की बैठक किए और बिना किसी वास्तविक कार्य के, सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करके धन का बंदरबांट किया. इससे भी आगे बढ़ते हुए, ग्राम प्रधान के डोंगल में अनारा देवी का मोबाइल नंबर न लगाकर, अब्दुल जब्बार के मोबाइल नंबर से डोंगल एक्टिवेट किया गया, जिससे सरकारी धन की उगाही की जा रही है और यह धन आपस में बांटने का खेल खेला जा रहा है.

ग्राम पंचायत के सदस्य इस भ्रष्टाचार से काफी आहत हैं और उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों और माननीय मुख्यमंत्री से की है. अब यह देखना होगा कि जिले के आला अधिकारी इस गंभीर भ्रष्टाचार के मामले में क्या कदम उठाते हैं और आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं. इस मामले में ग्राम पंचायत की कार्यशैली और भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में गहरी चिंता और आक्रोश व्याप्त है.

Advertisements