अमेठी में जल निगम कर्मी बनकर पहुंचे बदमाश, नवविवाहिता से 7 लाख के गहनों की लूट

अमेठी: संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरैया बड़गांव में सोमवार शाम एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है. मंगेश मौर्य के घर दो बदमाश जल निगम के कर्मचारी बनकर पहुंचे और घर में अकेली मौजूद उनकी पत्नी वंदना को झांसा देकर अंदर घुस गए. घर में प्रवेश करते ही बदमाशों ने वंदना पर पिस्टल तान दी और सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद करवाए. इसके बाद अलमारी में रखे जेवरात और वंदना के पहने हुए गहने उतरवा लिए.

Advertisement1

बदमाश करीब 7 लाख रुपये के आभूषण और 10 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए. घटना के समय मंगेश मौर्य अमेठी में थे और उनकी मां रामपति देवी गांव के ही एक घर पर गई हुई थीं. ग्रामीणों का कहना है कि मंगेश की शादी इसी साल 25 अप्रैल को हुई थी और शादी में मिले ज्यादातर गहने बदमाश लूट ले गए.

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement