सिरोही: अरावली एक्सप्रेस में बदमाशों ने की लूटपाट और मारपीट, जीआरपी ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिरोही: अरावली एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार दोपहर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब चलती ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने जनरल कोच में सफर कर रहे यात्रियों पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने यात्रियों से मारपीट करते हुए करीब चार मोबाइल फ़ोन, एक पर्स में रखें 4000 रुपए नगद और  एक अन्य यात्री से साढ़े 6 हजार रूपये छीन लिए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात में पुरषों के साथ महिलाएं भी शामिल थी.  

पूरी घटना से यात्रियों में दहशत फ़ैल गई. जब तक जीआरपी मौके पर पहुंची, अधिकांश बदमाश फरार हो चुके थे. हालांकि जीआरपी जवानों ने मौके से दो संदिग्ध बदमाशों को डिटेन कर लिया है. और उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. 

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने न सिर्फ यात्रियों से बदतमीजी की, बल्कि जीआरपी जवानों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. वहीं जीआरपी ने मौके पर दो बदमाशों को डिटेन कर जीआरपी थाने लाया जहां मामले में पूछताछ जारी है. 

ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं यात्रियों ने बताया कि वारदात को एक संगठित गिरोह ने अंजाम दिया, जिसमे पुरषों के साथ महिलाएं भी शामिल थी. इस गिरोह ने सूरत, मेहसाणा और आबूरोड के बीच चलती ट्रेन में भी उत्पात मचाया, यात्रियों के साथ मारपीट की और छिनाझपटी कर फरार हो गए. 

सिरोड़ी निवासी एक पीड़ित ने बताया कि घटना चलती ट्रेन में हुई, ऐसे में बीच रस्ते किसी स्टेशन पर उतरना आसान नहीं था क्योंकि ट्रैन तेज गति से आगे बढ़ रही थी. इसके बाद वे आबूरोड रेलवे स्टेशन पर उतरकर अन्य पीड़ित यात्रियों के साथ जीआरपी थाने पहुंचे. यहां आबूरोड के चार सिरोड़ी के एक पीड़ित ने  मिलकर वारदात की शिकायत दर्ज करवाई. मामले को लेकर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दी गई है पीड़ितों की शिकायत पर जीआरपी थाना अधिकारी मनोज कुमार चौहान पूरे मामले को लेकर जांच कर रहे हैं. 

Advertisements
Advertisement