यमुनानगर: ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश, गन प्वाइंट पर की लूटपाट… दुकानदार को मारी गोली

हरियाणा के यमुनानगर में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की घटना सामने आई है. यहां जगाधरी रोड पर स्थित रोशनलाल एंड संस ज्वेलरी शोरूम में सोमवार की देर शाम 4 हथियारबंद बदमाश घुस गए और सरेआम लूटपाट की. इस घटना के दौरान बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दुकान के मालिक चेतन और उनके भाई को धमकी दी और लाखों के सोनेजेवरात लूट लिए.

Advertisement1

दुकान मालिक चेतन ने बताया कि बदमाश बाइकों पर सवार होकर आए थे. बाइक थोड़ी दूरी पर खड़ी कर दुकान में पैदल घुसे. पिस्टल दिखाकर उन्होंने दुकान की सेफ खुलवाई और काउंटर का कांच तोड़कर जेवर अपनी बैग में भरने लगे. इस दौरान बाहर शोर सुनकर लोग जमा होने लगे.

जब बदमाश भागने लगे तो चेतन और उनके भाई ने पीछा किया. विरोध करने पर बदमाशों ने चेतन के भाई को गोली मार दी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. गोली लगने से घायल हुए दुकानदार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी यमुनानगर राजीव देसवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी चेक की और लोगों से पूछताछ की. एसपी ने अस्पताल जाकर घायल सुनार का हालचाल पूछा. एसपी देसवाल ने बताया कि पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में खौफ का माहौल है. लोगों में दहशत है. सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे भरे बाजार में वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.

Advertisements
Advertisement