सहारनपुर में लापता बच्चे की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

सहारनपुर : थाना देवबंद क्षेत्र में कल से लापता 13 साल के मासूम का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला मृतक बच्चे का नाम प्रिंस है. सूचना मिलने के बाद एसपी देहात और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार देवबंद के भायला गांव निवासी कंवरपाल का 13 साल का बेटा प्रिंस सोमवार शाम को अचानक लापता हो गया था परिजनों ने प्रिंस की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी रात से पुलिस ओर परिवार वाले प्रिंस को तलाश रहे थे लेकिन आज मंगलवार को गांव के ही एक गन्ने के खेतों में प्रिंस का शव मिला.

 

सूचना मिलने के बाद एसपी देहात सागर जैन घटनास्थल पर पहुंचे फोरेंसिक फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया परिवार के लोग अभी कुछ कहने की हालत में नहीं है एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि प्रिंस के सर पर चोट मिली है.

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements