लखीमपुर खीरी : जिले के थाना फरधान क्षेत्र में एक गांव से बृहस्पतिवार शाम लापता हुई आठ साल की बच्ची को पुलिस ने शुक्रवार सुबह सकुशल बरामद कर लिया. बच्ची को पड़ोस का ही एक युवक टॉफी दिलाने के बहाने बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था। युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
थाना फरधान क्षेत्र की रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची बृहस्पतिवार शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाला युवक उसे टॉफी दिलाने के बहाने अपने साथ लेकर चला गया. कुछ देर बाद जब परिजन ने बच्ची को नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू की. गांव में उसका कहीं पता नहीं चला.
गांव का ही बच्ची को युवक ले गया था
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसी बीच कुछ लोगों ने बताया कि बच्ची को गांव का ही युवक अपने साथ ले गया है। इस पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बच्ची की तलाश शुरू कर दी। रात भर कई जगहों पर बच्ची को ढूंढा गया, पर उसका कहीं पता नहीं चला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसी बीच कुछ लोगों ने बताया कि बच्ची को गांव का ही युवक अपने साथ ले गया है. इस पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बच्ची की तलाश शुरू कर दी। रात भर कई जगहों पर बच्ची को ढूंढा गया, पर उसका कहीं पता नहीं चला.
फूलबेहड़ के ढाबे पर आरोपी के साथ मिली बच्ची
शुक्रवार सुबह थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में अंदेश नगर फॉर्म के पास स्थित एक ढाबे पर बच्ची मिल गई. वहीं पर आरोपी भी मिला, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि बच्ची सकुशल है. उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.