अमेठी में लापता किशोरी ने मां से की बातः 5 दिन बाद आई कॉल, अन्य नंबरों से भी आए फोन

Uttar Pradesh: अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों के अनुसार, किशोरी 18 मार्च 2025 की सुबह अपने कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी. जब उसकी कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

परिजनों ने बताया कि 23 मार्च की शाम को किशोरी ने अपनी मां को फोन किया था, लेकिन उसने अपनी लोकेशन नहीं बताई, इसके अलावा, कुछ अन्य नंबरों से भी फोन कॉल आई, जिससे मामला संदिग्ध हो गया.

इस घटना को लेकर परिवार वालों ने थाना पीपरपुर में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है, मामले की जांच के लिए पुलिस मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच कर रही है.

Advertisements