मैहर : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के 26 वर्षीय सुबोध विजय गंगुर्दे भारत को हरा-भरा बनाने के मिशन पर निकले हैं.वे साइकिल पर देश के विभिन्न हिस्सों में 1 लाख पौधे लगाने का संकल्प लेकर चले हैं.अब तक उन्होंने 35 हजार पौधे रोप दिए हैं.
2024 में शुरू की थी यात्रा
सुबोध ने 19 जून 2024 को लद्दाख से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी.इस यात्रा में उन्होंने अब तक 8 राज्यों को पार करते हुए मध्य प्रदेश पहुंचे हैं.मैहर पहुंचने तक उन्होंने 38,880 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है.
2027 में एवरेस्ट पर चढ़ाई का टारगेट
इस नेक कार्य में भारतीय सेना, वायु सेना, वन विभाग और विभिन्न राज्यों के अधिकारियों ने सहयोग किया है.पेशे से पर्वतारोही सुबोध का अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट फतह करना है.उन्होंने बताया कि वह 2027 में एवरेस्ट पर चढ़ाई करेंगे.
सुबोध के अनुसार, उनका यह अभियान सिर्फ एक व्यक्तिगत यात्रा नहीं है.
यह पर्यावरण संरक्षण,साइकिलिंग को प्रोत्साहन और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का संदेश भी है. मैहर पहुंचने पर स्थानीय प्रशासन सामाजिक कार्यकर्ताओ, लायंस क्लब के सदस्यों ने उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं.