बरेली : विकास खण्ड सोहव एवं नगरा में महिला सशक्तीकरण एवं महिलाओं की शिक्षा,सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के दौरान मिशन शक्ति 5.0 के तहत बच्चों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया,बल्कि महत्वपूर्ण बिदुओं पर जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया.वही बच्चों ने कई सवाल दागे जिसके संबंध में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सरद कुमार यादव एवं चंदन सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों को समझना होगा.
कहा किसी भी स्थिति में आप कमजोर नहीं हैं.सबसे बड़ा मामला सायबर क्राइम का आ रहा है.किसी भी अंजान नंबर से फोन आने उसके झांसे मे न आय.खुद छोटी-छोटी बातों को लेकर सतर्क रहें और घर-परिवार की महिलाओं को भी जागरूक करें.किसी प्रकार की घटना होती है तो वह बर्दाश्त न करें, बल्कि इसका पुरजोर विरोध करें.जिससे अपराध पर अंकुश लग सके.स्कूल में पढ़ने वाली बहुत सारी छात्राएं भी कोई घटना होती है तो उसको अपने घर पर शेयर नहीं करती है.
स्कूल में पढ़ रही हैं, इसलिए आप सभी जागरूकता दिखाएं,कोई भी बात हो,तो इसकी जानकारी अपने स्वजन को जरूर दें, जरूरत पड़ने पर पुलिस से सहायता लें.यदि जागरूक रहेंगी तो निश्चित ही अपराधों पर अंकुश लग सकेगा.सभी बच्चों को मिशन शक्ति का पैंपलेट दिया गया. जिसमें 1090 वूमन पावर लाइन, 1930 साइबर हेल्प लाइन,181 महिला हेल्पलाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,112 पुलिस हेल्प लाइन,1098 चाइल्ड लाइन की जानकारी दी.