Left Banner
Right Banner

Patna Crime News: चोर समझकर प्राण निकलने तक बरसाए लात-घूंसे, प्राइवेट अस्पताल के पास मिली लाश

बिहार की राजधानी पटना में कुछ लोगों ने चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक युवक को आरोपियों ने तब तक बेरहमी से पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. घटना के बाद कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने युवक को अचेत पड़ा देख पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पटना पाटलिपुत्र कॉलोनी के अल्पना मार्केट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल से 50 मीटर की दूरी पर उसका एक्सटेंशन परिसर बन रहा है. रविवार सुबह करीब 3 बजे एक युवक इसी निर्माणाधीन भवन में घुसा था. जैसे ही इस बात की जानकारी भवन के सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को हुई, तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया. उन्होंने प्लास्टिक के पाइप और लात-घूंसे से उसको पीटना शुरू कर दिया और तब तक उसे पीटा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया.

पुलिस ने दर्ज की FIR

युवक को बेहोश पड़ा देख 4 बजे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पाटलिपुत्र थाने की पुलिस गंभीर रूप से घायल बेहोशी की हालत में युवक को लेकर पीएमसीएच पहुंची, यहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने पांच नामजद और अन्य आरोपियों के FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत मामले दर्ज किया है.

मृतक की नहीं हुई पहचान

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड में अस्पताल के कर्मचारी और गार्ड शामिल थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस इस मामले में मृतक की पहचान और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. ऐसा माना जा रहा है कि पिटाई के दौरान लगी अंदरूनी चोट के कारण युवक की मौत हो गई. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का सही कारण पता लग पाएगा.

Advertisements
Advertisement