छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक मिस्त्री का मर्डर हुआ है। 7 जुलाई की सुबह बरमकेला के एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स से मिस्त्री लैईलू निषाद (29) की लाश मिली है। मृतक कोसमकुंडा का रहने वाला था। मामला सरसीवां थाना क्षेत्र का है।
सारंगढ़ मुख्यालय के डीएसपी अविनाश मिश्रा ने बताया कि मृतक की हत्या किसी वजनदार पत्थर से की गई है। लैईलू अपने गांव के मिस्त्री श्यामू यादव के साथ निर्माणाधीन परिसर में काम करने गया था। घटना के बाद से श्यामू यादव फरार है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस को आशंका है कि श्यामू यादव ने ही किसी कारण से लैईलू की हत्या की है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डीएसपी मिश्रा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।