कुरुद: पुराना धमतरी-रायपुर मार्ग स्टेट हाइवे भखारा के आगे सेमरा चौक में मितानिन संघ ने चक्का जाम कर दिया है. जिससे एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रही. मितानिन संगठन के सदस्यों का कहना है कि उन्हें रायपुर जाने से रोका गया है. उनका आरोप है कि प्रशासनिक दबाव में आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
इस वजह से मितानिनों ने जहां-जहां रोका गया, वहीं विरोध स्वरूप चक्का जाम करने का निर्णय लिया. जाम के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा व कुछ समय बाद मितानिनों के जिद के आगे जिला प्रशासन को नतमस्तक होना पड़ा और वहां से उन्हें जाने दिए हालांकि उन्हें रायपुर जाने से रोकने अन्य कई स्थानों पर बेरिकेट लगा रोकने प्रयास किया गया.
दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें
अचानक हुए चक्का जाम से स्टेट हाइवे भखारा के पास लंबा जाम लग गया है. दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं, जिससे यात्री और ग्रामीण परेशान हो गए हैं. मितानिनें आंदोलन में शामिल होने रायपुर जा रही थी.
आंदोलन का कारण
मितानिन लंबे समय से अपनी मानदेय वृद्धि, स्थायीकरण और कार्य के अनुसार सम्मानजनक की मांग कर रही हैं. रायपुर में होने वाले बड़े आंदोलन में शामिल होने के लिए वे जा रही थीं, लेकिन भखारा-सेमरा में रोकने के बाद उन्होंने वहीं चक्का जाम कर अपना गुस्सा जाहिर किया. बता दे कि प्रदेशभर के करीब 75 हजार NHM मितानिने नवा रायपुर स्थित सीएम हाउस का दोपहर 2 बजे घेराव करने जा रही है. जिसके कारण वे जिले से बाहर नही निकल पा रही है.