आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. सीजन के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद का सामना हुआ. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर मिचेल मार्श ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलवाई. उन्होंने मैच की पहली ही गेंद से विस्फोटक अंदाज में रन बनाए और छक्कों की बारिश कर दी. इस दौरान उन्होंने एक अनोखे तरीके से सामाजिक योगदान भी दिया. मिचेल मार्श ने इस दौरान एक छक्का सीधा स्टेडियम में खड़ी कार पर मारा.
मिचेल मार्श ने जड़ा 5 लाख रुपए का छक्का
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के छठे ओवर में मिचेल मार्श ने ईशान मलिंगा के ओवर में दमदार बल्लेबाजी की. इस ओवर की पहली ही गेंद पर मिचेल मार्श ने एक लेंथ बॉल पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से लंबा छक्का जड़ा. ये छक्का सीधा बाउंड्री लाइन के पास खड़ी टाटा कर्व कार पर जा लगा, जिसकी वजह से कार में डेंट पड़ गया. जिसके चलते इस छक्के ही कीमत 5 लाख रुपए हो गई. दरअसल, सीजन की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने ऐलान किया था कि अगर कोई भी बल्लेबाज सीधा कार पर गेंद को मारेगा तो वह ग्रामीण क्रिकेट विकास के लिए 5 लाख रुपए की क्रिकेट किट्स दान करेंगे. ऐसे में मार्श का यह छक्का इस पहल का हिस्सा बन गया.
बता दें, टाटा मोटर्स आईपीएल की ऑफिशियल स्पॉन्सर है. कंपनी ने पहले भी ऐसी पहल की थी, जैसे कि 2023 में कॉफी बागानों के लिए 10 लाख रुपए का दान दिया गया था. वहीं, साल 2022 में इस ग्रुप ने घोषणा की थी कि अगर बल्लेबाज का शॉट टाटा पंच बोर्ड या बाउंड्री के बाहर खड़ी कार पर लगता है तो काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपए डोनेट किए जाएंगे. यह नेशनल पार्क एक सींग वाले गैंडों के घर के रूप में जाना जाता है.
मिचेल मार्श ने खेली तूफानी पारी
मिचेल मार्श ने इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को कमाल की शुरुआत दिलाई. उन्होंने मैच की पहला ही गेंद पर चौथा जड़ा. इसके बाद उन्होंने बाउंड्री की लगाई लगा दी. मिचेल मार्श ने कुल 39 गेंदों का सामना किया और 166.66 की औसत से 65 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.