कांग्रेस के आर्थिक नाकेबंदी पर विधायक अजय चंद्राकर का तंज, बोले- जब देवेंद्र और कवासी जेल गए तब पार्टी चुप क्यों थी…

कुरुद: कांग्रेस द्वारा की जा रही आर्थिक नाकेबंदी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को “व्यक्ति निष्ठा पार्टी” बताते हुए कहा कि यह आंदोलन जनहित के बजाय केवल एक परिवार के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने ही विधायकों के लिए कोई आंदोलन नहीं कर पाए. कांग्रेस व्यक्ति निष्ठ पार्टी बन गई है और पूरी तरह दिशाहीन हो चुकी है.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बेटे की गिरफ्तारी पर दिए गए बयान “सौभाग्य की बात है कि देशभर में मेरे बेटे को लोग जान गए” पर पलटवार करते हुए चंद्राकर ने कहा कि जिस विषय पर बदनामी हो, उसे सौभाग्य मानना दुर्भाग्यपूर्ण सोच है. इस पर मुझे गहरा आश्चर्य है.

चंद्राकर ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन किस उद्देश्य से हो रहा है? यह आर्थिक नाकेबंदी किसके लिए है? जब विधायक देवेंद्र यादव और कवासी लखमा जेल में थे, तब पार्टी चुप थी. लेकिन आज एक व्यक्ति विशेष के लिए पूरी कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. इससे साफ है कि कांग्रेस अब केवल एक परिवार के हितों के लिए काम कर रही है.

https://www.facebook.com/share/r/14E2JaFHTVE/

राजनीति छोड़कर बघेल मौसम विभाग में काम करे

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की अटकलों पर भूपेश बघेल द्वारा जताई गई शंका पर चुटकी लेते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल को अब राजनीति छोड़कर मौसम विभाग में काम करना चाहिए, क्योंकि वे भविष्यवाणियां करने में माहिर हो गए हैं. मैं उपराष्ट्रपति के दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

Advertisements