Vayam Bharat

जिले के प्रथम ‘हमर क्लीनिक‘ का विधायक आशाराम नेताम ने किया लोकार्पण

कांकेर – मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में हमर क्लीनिक योजना को शुरू की गई है। इसी कड़ी में बुधवार 7 अगस्त को स्थानीय कंकालिनपारा में स्थित जिले के प्रथम हमर क्लीनिक का उद्घाटन विधायक कांकेर आशाराम नेताम द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विधायक नेताम ने जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमर क्लीनिक शासन की महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य लोगों को उनके वार्ड में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करना है।

Advertisement

अस्पताल के बेहतर क्रियान्वयन में वार्डवासियों का सहयोग जरूरी है, साथ ही विभागीय अधिकारियों के द्वारा संस्था के कार्यों का लगातार निरीक्षण एवं निगरानी किया जाना आवश्यक है। हमर क्लीनिक की सुविधाओं का लाभ क्षेत्र के हर व्यक्ति को मिले हम सबका यही प्रयास होना चाहिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि हमर क्लीनिक में सुबह-शाम मरीजों की जांच के लिए डॉक्टर की सुविधा मिलेगी। यहां मरीजों को सुबह-शाम ओपीडी की सुविधा के साथ ही 46 तरह की दवाएं भी मिल सकेंगी। इसमें बीपी, शुगर की दवा भी शामिल है। खास बात यह है कि इन क्लीनिक में पैथोलॉजी जांच की भी सुविधा मिलेगी। लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही योग और व्यायाम जैसी वैलनेस एक्टिविटी उपलब्ध रहेगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र ठाकुर, मत्स्य कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, नेता प्रतिपक्ष जयंत अटभैय्या, अरूण कौशिक सहित पार्षद बरदेभाटा जितेंद्र वैद्य, पार्षद कंकालीनपारा माला शर्मा के साथ नगर की विभिन्न वार्ड के पार्षद भी रहे। स्वास्थ्य विभाग से जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला प्रबंधक-शहरी कार्यक्रम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, हमर क्लिनीक के समस्त स्टाफ तथा क्षेत्र के मितानिन एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।

Advertisements