वंदे मातरम नहीं बोलेने पर टीचर्स पर भड़के विधायक बालमुकुंद, कहा- ऐसे लोगों को कार्यक्रम में नहीं बुलाना चाहिए

अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर चर्चाओं में हैं. अब इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो एक सभा में एक व्यक्ति से उलझ जाते हैं और उससे पूछते हैं कि क्या वह इस देश का निवासी नहीं है. वीडियो जयपुर के वैशाली नगर के एक निजी होटल का बताया जा रहा है.

बालमुकुंद वहां नेशनल स्कूल टीचर अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था उस समारोह में बालमुकुंद ने मंच से अपनी बात रखते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए और लोग साथ नारे लगाने लगे. लेकिन सभास्थल में मौजूद एक व्यक्ति ने नारे नहीं लगाए और यह देख बालमुकुंद उससे पूछताछ करने लगे.

‘वंदे मातरम बोलने में क्या प्रॉब्लम है?’

वीडियो में बालमुकुंद अचानक रुक कर उस व्यक्ति को खड़ा होने के लिए कहते हैं, और उससे पूछते हैं, भाई साहब बाहर से आए हो क्या? दूसरी दुनिया से आए हो क्या? वंदे मातरम बोलने में क्या प्रॉब्लम है. वह व्यक्ति कहता है कि कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन वह नारे नहीं लगाता. इस पर बालमुकुंद आयोजकों की ओर मुड़कर पूछते हैं, ये कौन लोग हैं, कहां से आए हैं. इसके बाद बालमुकुंद ने कहा कि इस शख्स को यहांकिसने बुलाया, ऐसे लोगों को नहीं बुलाना चाहिए.

वंदे भारत के लिए जिसे डांटा वो कौन?

बाद में पता चला कि बालमुकुंद जिस शख्स पर नारा लगाने का दबाव डाल रहे थे उनका नाम अंसारी मोहम्मद राशिद थे और वो पेशे से एक अध्यापक हैं. इस कार्यक्रम में उनको भी बुलाया गया था. कार्यक्रम में बालमुकुंद ने कई बार राशिद पर भारत की माता की जय और वंदे भारत बोलने का दबाव डाला, लेकिन टीचर्स ने आखिर तक ऐसा करने से इनकार कर दिया.

पहले भी अपने बयानों से चर्चा में रहे हैं बालमुकुंद

बता दें कि राजस्थान में बालमुकुंद को हिंदुत्व का बड़ा चेहरा माना जाता है. जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से वो बीजेपी विधायक हैं. यह पहली बार नहीं है जब बालमुकुंद का इस तरह का वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें वो कभी लोगों को धमकाते हैं तो कभी दुकान बंद कराने की बात करते हैं.

Advertisements
Advertisement