कुरुद: साय केबिनेट विस्तार में कुरुद विधायक अजय चंद्राकर को भले जगह नही मिल पाया हो लेकिन वे अपने विधानसभा क्षेत्र को राष्ट्रीय पटल में स्थान दिलाने पूरे जुनून के साथ काम कर रहे है. इन दिनों वे अपने क्षेत्र की भावी आवश्यकताओं को भांपकर राज्य सरकार से नीत-नये सौगातों की झड़ी करवा रहे है. जिसके तहत विस अंतर्गत कुरुद के पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन के निर्माण के लिए 17 करोड़ रुपये एवं करेली बड़ी एवं भालुझुलन में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के स्वीकृति दिलाई है.
कुरुद को एजुकेशनल हब बनाने को ठान चुके क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर के अथक प्रयासों की बदौलत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन निर्माण हेतु कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा 16.97 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसमें संस्था भवन हेतु 911.44 लाख, 50 सीटर बालक छात्रावास – 192.74 लाख, 50 सीटर कन्या छात्रावास 192.74 लाख, आवास गृह ई टाइप 3 नग 174.27 लाख, एफ टाइप 4 नग 158 लाख, जी टाइप 4 नग 60.28 लाख, एच टाइप 6 नग 85.18 लाख, अस्थायी संचालन हेतु कन्या छात्रावास का रेनोवेशन हेतु 45.67 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है.
इसके साथ ही क्षेत्र को औद्योगिक विकास का नया आयाम मिलने जा रहा है. जिसके तहत ग्राम करेलीबड़ी में 34.58 एकड़ भूमि में एवं भालूझूलन के 27.17 एकड़ भूमि में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होने जा रही है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए क्षेत्रवासियों ने विकास पुरुष विधायक चंद्राकर का आभार व्यक्त किया है.
दोनों सौगातें, टिकाऊ विकास का अद्वितीय मॉडल बनेगा
यह दोनों परियोजनाएं न केवल शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाएगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और सामाजिक प्रगति को भी नई दिशा देगी. औद्योगिक क्षेत्र बनाये जाने से यह परियोजना केवल औद्योगिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि हरित और टिकाऊ विकास का एक अद्वितीय मॉडल बनेगी. इसमें विशेष रूप से महिलाओं की कुशल श्रम-भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जो मातृशक्ति को आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक रोजगार के अवसर प्रदान करेगी. बताया गया है कि पॉलिटेक्निक कालेज बनने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी, साथ ही ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार एवं कौशल विकास के नए अवसर खुलेंगे.
युवाओं के साथ ही ग्रामीण महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर
बताया जा रहा है कि करेली बड़ी व भालुझुलन में इस औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से सैकड़ों युवाओं और ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा. गांव में ही रहकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे. उद्यमिता एवं निवेश को बढ़ावा मिलेगा. कुरूद विधानसभा प्रदेश के औद्योगिक हब के रूप में नई पहचान बनाएगी. यह परियोजना न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगी, बल्कि कुरूद विधानसभा पूरे प्रदेश में नवीन उत्पादों और रोजगार सृजन की दिशा में आगे बढ़ने वाला क्षेत्र साबित होगा.
Advertisements