Left Banner
Right Banner

कुरुद में 15 बिस्तरों वाला नशामुक्ति केंद्र का विधायक चंद्राकर ने किया शुभारंभ; बोले- नशा छोड़ने के लिए स्वयं की इच्छाशक्ति जरूरी

कुरुद: नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के पहल पर उनकी महत्वाकांक्षी योजना शुरू हो चुकी है. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर ने समाज कल्याण विभाग से संचालित एनजीओ शांति मैत्री ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त योगदान से केनाल रोड में आदिवासी भवन में 15 बिस्तरों वाला नशामुक्ति केंद्र का शुभारंभ कर दिया है.

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चन्द्राकर ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र जिसे पुनर्वास केंद्र भी कहा जाता है. नशे की लत से जूझ रहे लोगों को उनकी चुनौतियों से उबरने में मदद करता है। नशा उन्मूलन केन्द्र के साथ साथ नशा को छोड़ने के लिए स्वयं की इच्छा शक्ति ज़रूरी है. उन्होंने नशा के दुष्प्रभाव व नशा छोड़ने संबंधी अनेकों टिप्स दिये और लोगों को समाज के पुण्य सेवा में जुड़ने का आग्रह किये.

समाजिक आंदोलन से कुरुद सुंदर व समृद्ध बनेगा:ज्योति

नपं. अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि यह नगर के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है, हमारे विधायक ने इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करते हुए शासन के द्वारा कुरुद में 15 बिस्तरों वाला नशा मुक्ति केंद्र का खुलवाया है. नशा के खिलाफ हम इनके मार्गदर्शन में लगातार काम कर रहे है. माता-बहने भी निरंतर सहयोग कर रही है. उन्होंने कुरूद वासियों से अनुरोध करते हुए कही कि इस समाजिक आंदोलन से हमारा नगर एक दिन सबसे सुंदर और समृद्ध होगा। साथ ही इस पुनीत कार्य के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महिला बाल विकास लक्ष्मी राजवाडे एवं विधायक अजय चन्द्राकर का आभार जताया.

इस अवसर पर गौकरण साहु ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्षगण निरंजन सिन्हा, रविकांत चन्द्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु, भाजपा कार्यालय मंत्री लोकेश्वर सिन्हा, मालक राम साहू, विधायक प्रतिनिधि भानू चंद्राकर, गणमान्य नागरिकगण, महिला मोर्चा एवं महिला कमांडो के कार्यकर्तागण, एनजीओ के सदस्यगण, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement