Left Banner
Right Banner

विधायक चंद्राकर ने धमतरी जिले में किया उद्यान विकास एवं सौदर्यकरण का शिलान्यास, बोले- अब क्षेत्र को विकास के नए स्वरूप देने की दिशा में काम करना है…

कुरुद: भौतिक निर्माण से ऊपर उठकर हमें विकास के पारंपरिक तरीकों से आगे बढ़कर, पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए बिना, स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा स्रोतों की ओर अब हमें ग्रीन एनर्जी की ओर आगे बढ़ना है. भखारा में गार्डन बनाने का उद्देश्य भी कुरुद क्षेत्र को विकास के नये स्वरूप देने का एक प्रयत्न है. उक्त बातें कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने नपं. भखारा(भठेली) में नवीन गार्डन के शिलान्यास अवसर पर कही.
नगर पंचायत भखारा में बुधवार को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग धमतरी के द्वारा उद्यान विकास एवं सौदर्यकरण का शिलान्यास मुख्य अतिथि कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के करकमलों से किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक चंद्राकर ने कहा कि भखारा को विकास की ओर ले जाने और आमजनता को रोजगार प्रदान करने की दिशा में हम काम कर रहे हैं. नगर में बिजली, पानी, अस्पताल, रेस्ट हाऊस, कालेज के बाद नगर वासियों को स्वच्छ वातावरण मिले, बच्चों को खेलने के लिए स्वतंत्र स्थान पर गार्डन का शिलान्यास आज किया गया है.
भखारा का गार्डन ऑपरेशन सिंदूर के नाम से होगा: चंद्राकर
चंद्राकर ने उतराखण्ड के धराली में हुए प्राकृतिक आपदा का जिक्र कर कहा कि यह प्रकृति की अनदेखी का ही परिणाम है. आजकल हम गांव या नगर विकास के लिए केवल भवन, सड़क, नाली व सीसीकरण की ही मांग करते है, पर अब समय इनसे ऊपर उठकर प्रकृति के साथ जुड़ने का है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारे कुरुद का तापमान अन्य शहरों से 2 डिर्गी कम रहे, जिसके लिए हमे अधिक से अधिक ज्यादा आक्सीजन छोड़ने वाले पौधों का रोपण करना है. इस कार्य के लिए मैं अपना विधायक निधि भी खर्च कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि भखारा के इस गार्डन का नाम आपरेशन सिंदूर के नाम पर रखा जायेगा. नगर में गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत आज भी बरकरार है, जिसके लिए कलेक्टर से चर्चा हो चुकी है. अधूरे पड़े बायपास को बनाने शासन से स्वीकृति मिल चुकी है. टेंडर जारी कर बहुत जल्द काम शुरू किया जाएगा.
भखारा का किया जाएगा चौतरफा विकास: कलेक्टर
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पंचायत भखारा धमतरी के अलावा राजधानी और दुर्ग जिले से सटा हुआ शहर है, जिसे ध्यान में रखते हुए यहां के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. जिससे भविष्य में भखारा चौतरफा विकास की ओर अग्रसर रहेगा. गार्डन निर्माण का शिलान्यास गर्व की बात है. डीएफओ कृष्ण कुमार जाधव ने कहा कि भखारा में गार्डन बनाने की परिकल्पना विधायक अजय चंद्राकर ने किया, जिसे कलेक्टर मिश्रा के मार्गदर्शन में पूरा किया जा रहा है. इसे पूर्ण रूप से तैयार करने युद्व स्तर पर काम किया जायेगा. यह गार्डन सामुदायिक जुड़ाव बढ़ाने के साथ शहर को हरा-भरा बनाने एवं स्थानीय निवासियों के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित होगा.
नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जैन भखारा में उद्यान और सौंदर्याकरण के संबंध में कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि हमारे टीम के कार्यकाल में विधायक चन्द्राकर के प्रयास से स्वच्छ एवं वातावरण में गार्डन निर्माण हो रहा है. इस पुनीत कार्य से न केवल हम प्रकृति से जुड़ेंगे बल्कि इससे हमें शारिरिक एवं मानसिक लाभ मिलेगा. हम सभी इस जनहित कार्यों के लिए विधायक का आभारी है. इस अवसर पर जिपं उपाध्यक्ष गौकरण साहू, सभापति द्वय कुलेश्वरी गायकवाड़, पूजा सिन्हा, जनपद सभापति आनंद यदु, सिंधु बैस, एवन साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विष्णु साहू, कुरूद एसडीएम नरसिंह कोसले, तहसीलदार भुपेश चन्द्राकर एस डी ओ मनोज कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम कुरूद नभ सिंह कोसले, रेंजर संदीप सोन, पटवारी देवेंद्र साहू के अलावा नपं. भखारा के पार्षदगण नगर के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
Advertisements
Advertisement