कुरुद: विधायक अजय चंद्राकर के दूरदर्शी प्रयासों से कुरुद क्षेत्र के 21 प्रमुख मंदिरों और आश्रम सौर शक्ति के दिव्य प्रकाश से रौशन होंगे. अब यहां के मंदिर और आश्रम रात के अंधेरे में भी अपनी भव्यता और आध्यात्मिकता से प्रकाशवान होते रहेंगे. क्योंकि इन प्रमुख स्थलों में हाई मास्ट लाइट्स स्थापित की जा रही हैं. यह पहल न केवल ऊर्जा संरक्षण की दिशा में एक मील का पत्थर है, बल्कि कुरुद की सांस्कृतिक धरोहर को और भी निखारने का एक शानदार कदम है.
प्रत्येक सोलर हाई मास्ट लाइट 9 मीटर ऊँची होगी, जिसमें 6 अत्याधुनिक लाइटें लगाई जाएँगी. ये लाइटें उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक फैले मंदिर परिसरों को रोशन करेंगी, जिससे कुरुद का धार्मिक और सांस्कृतिक परिवेश और भी जीवंत और आकर्षक बनेगा. यह रोशनी न केवल मंदिरों की भव्यता को उजागर करेगी, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण भी तैयार करेगी.

इन स्थानों पर होगी अत्याधुनिक सोलर लाइटिंग
इस पहल के तहत कुरुद क्षेत्र के मंदिर सेमरा सिरदार देव मंदिर, सिलौटी के कोदोरास मंदिर, सिर्री के गड़भेड़ा मंदिर, जोरातराई के सिंहगल्दीप मंदिर, सिंगलदीप के अंगारमोती मंदिर, सिरसिदा के मारुतिधाम मंदिर, कोर्रा के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, जुगदेही के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर, पुरैना के अंगारमोती, बगौद के मारादेव मंदिर, एवं चंडी मंदिर समीप, सेमरा बी के कबीर आश्रम, बेलौदी के जय सहदाई माता मंदिर, नवागांव बुड़ेनी के लोमास ऋषि आश्रम, परेवाडीह के खारून नदी के समीप मंदिर और आश्रम सोलर रोशनी से जगमगाएँगे.
विकास को नये स्वरूप देने की नई शुरुआत है- चंद्राकर
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि यह केवल रोशनी लाने की योजना नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को सशक्त करने का एक प्रयास है. यह कदम कुरुद के ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा संपन्नता लाएगा और हमारी सांस्कृतिक विरासत को और भी प्रेरणादायक बनाएगा. यह पहल कुरुद के लिए एक नई शुरुआत है, जो आधुनिकता और परंपरा के संगम को दर्शाती है.
Advertisements