Vayam Bharat

बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव की पेशी आज, जेल या बेल, कुछ देर में फैसला

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज खत्म हो रही है. विधायक यादव को बलौदाबाजार कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद देवेंद्र यादव को जेल या बेल पर फैसला होगा. बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है.

Advertisement

देवेंद्र यादव 17 अगस्त को हुए गिरफ्तार: बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था. सुबह 5 बजे से ही बलौदबाजार पुलिस विधायक के भिलाई स्थित सेक्टर 5 निवास पर पहुंच गई थी. इस दौरान सैकड़ों विधायक समर्थक भी पहुंचे. जमकर नारेबाजी होने लगी. विधायक ने सोशल मीडिया पर साय सरकार पर आरोप लगाते हुए सतनामी समाज के युवाओं के लिए आगे भी लड़ाई जारी रखने का दावा किया. लगभग शाम 7 बजे देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया.

देवेंद्र यादव की खत्म हो रही रिमांड: एमएलए देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें अपने साथ बलौदा बाजार लेकर पहुंची. वहां सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 20 अगस्त तक न्यायिक रिमांड में भेजा. इसके बाद देवेंद्र यादव को रायपुर सेंट्रल जेल लाया गया. आज देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि खत्म हो रही है.

क्या है बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी: 10 जून को बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय के लोगों ने दशहरा मैदान में रैली निकाली. फिर हजारों की भीड़ कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस पहुंच गई. आक्रोशित भीड़ ने बलौदाबाजार एसपी ऑफिस और कलेक्ट्रेट में आग लगा दी. लगभग 200 से ज्यादा बड़ी और छोटी गाड़ियों को फूंक दिया गया. इस मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के बड़े नेता सहित लगभग 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रैली के सीसीटीवी फुटेज में देवेंद्र यादव के नजर आने के बाद पुलिस और प्रशासन की तरफ से तीन बार नोटिस भेजा गया. देवेंद्र यादव का कहना है कि वो नोटिस के जवाब में बलौदाबाजार पुलिस के सामने पेश हुए थे.

Advertisements